कम दाम में फैंसी साड़ी खरीदने के लिए दिल्ली की ये मार्केट्स हैं बेस्ट

शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले मार्केट के बारे में जानना जरूरी होता है। इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकती हैं।

cheapest markets to buy fancy sarees in new delhi

हम सभी सस्ते दामों पर बढ़िया चीजें खरीदना पसंद करते हैं। इसके लिए आपको वैसे तो दिल्ली में कई मार्केट्स आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन जब बात आती है वेडिंग फंक्शन लुक को खास बनाने की तो साड़ी से बढ़िया और एवरग्रीन आउटफिट शायद ही कोई हो सकता है।

वेडिंग लुक की बात करें तो इसके लिए हम फैंसी डिजाइन की ही साड़ी को पहनना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं फैंसी साड़ी खरीदने के लिए दिल्ली की कुछ खास मार्केट्स, जो सस्ते से सस्ते दामों पर आपकी मन चाहे डिजाइन को स्टाइल करने में मदद करेगी। साथ ही बताएंगे मार्केट से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।

लाजपत नगर मार्केट

fancy saree

साउथ दिल्ली में स्थित इस मार्केट में आपको मिक्स तरीके की दुकाने देखने को मिलेंगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपको यहां स्ट्रीट शॉपिंग के साथ बड़े ब्रांड्स के भी कई शो रूम देखने को नजर आ सकते हैं। वहीं वेडिंग फंक्शन में जाने के लिए आप अपने बजट के अनुसार चीजें खरीद सकती हैं।

कैसे पहुंचे लाजपत नगर मार्केट? (How To Reach Lajpat Nagar Market)

इस मार्केट में आकर शॉपिंग करने के लिए आप लाजपत नगर के मेट्रो स्टेशन का सहारा ले सकते हैं। इसके अलावा यहां बस की मदद से भी पहुंच सकते हैं।

लाजपत नगर मार्केट का समय (Lajpat Nagar Market Timings)

साउथ दिल्ली की यह मार्केट सोमवार के दिन बंद रहती है। बाकी के दिन इस मार्केट का समय सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक है।

इसे भी पढ़ें:रेडीमेड ब्लाउज खरीदने के लिए नई दिल्ली की इन मार्केट का लगाएं चक्कर, मिलेंगे सस्ते दाम

चांदनी चौक मार्केट

वेडिंग शॉपिंग करने के लिए यह मार्केट बेस्ट है। ऐसा इसलिए क्योंकि पुरानी दिल्ली में स्थित यह मार्केट सबसे बड़ी और पुरानी है। बता दें कि यह मुघलों के जमाने में स्थापित हुई थी। इस मार्केट में आपको आपको फैंसी साड़ी से लेकर लहंगा साड़ी और साथ में पहनने के लिए मैचिंग ब्लाउज में रेडीमेड से लेकर फैब्रिक तक में काफी वैरायटी भी देखने को मिल जाएंगी।

चांदनी चौक मार्केट में कैसे पहुंचे? (How To Reach Chandni Chowk Market)

यहां आने के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह मार्केट सुबह से लेकर शाम तक भीड़ से भरी रहती है। इसके आलावा येलो लाइन मेट्रो के जरिये यहां आ सकते हैं।

चांदनी चौक मार्केट का समय क्या है? (Chandni Chowk Market Timings)

यह मार्केट रविवार के दिन बंद रहती है। वहीं इस मार्केट का समय सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 बजे तक है।

इसे भी पढ़ें:शादी की सस्ती शॉपिंग करने के लिए नई दिल्ली की इन मार्केट्स का लगाएं चक्कर, मिलेंगी कम दामों में बढ़िया चीजें

करोल बाग मार्केट

pearl design sarees

दिल्ली की इस मार्केट में आपको फुटवियर से लेकर स्टाइलिंग की कई चीजों तक के लिए कई चीजें मिल जाएंगी। वहीं साड़ी की बात करें तो आपको यहां साड़ी खरीदने के लिए काफी साड़ी दुकाने आसानी से मिल जाएगी। इस मार्केट में आपको रेडीमेड साड़ी का भी काफी कलेक्शन मिल जाएगा।

करोल बाग मार्केट में कैसे पहुंचे? (How To Reach Karol Bagh Market)

इस मार्केट में जाकर शॉपिंग करने के लिए आप ब्लू लाइन मेट्रो का सहारा ले सकती हैं। आप यहां दिन के समय आए, क्योंकि यह काफी बड़ी मार्केट है।

करोल बाग मार्केट का समय क्या है? (Karol Bagh Market Timings)

दिल्ली की यह मार्केट सोमवार के दिन बंद रहती है। वहीं यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर 9 बजे तक खुली रहती है।

अगर आपको फैंसी साड़ी खरीदने के लिए दिल्ली की ये मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP