दिल्ली की इन मार्केट्स में कम दाम में मिल जाएंगे डिजाइनर रेडीमेड ब्लाउज, साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ करें स्टाइल

शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले मार्केट के बारे में जानना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकती हैं।

delhi markets to buy designer  blouse

हम सभी को शॉपिंग करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम अक्सर मशहूर मार्केट्स में जाना पसंद करते हैं। वहीं वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में खासकर हम साड़ी या लहंगा पहनना पसंद करते हैं। इन सभी के साथ में ब्लाउज को पहना जाता है और इसके लिए आपको रेडीमेड में काफी ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

ब्लाउज की बात करें तो इन्हें खरीदने के लिए दिल्ली की कई मार्केट्स काफी मशहूर है। तो आइये जानते हैं डिजाइनर और रेडीमेड ब्लाउज खरीदने के लिए दिल्ली की किन मार्केट्स का चक्कर लगाना चाहिए।

लाजपत नगर मार्केट

delhi wedding market

साउथ दिल्ली की इस मार्केट में आपको डिजाइनर ब्लाउज में काफी तरीके के वैरायटी देखने को मिल जाएंगी। इसके अलावा आपको यहां साड़ी के लिए काफी तरह के अलग-अलग फैब्रिक भी देखने को मिलेंगे। इन फैब्रिक की मदद से आप अपनी पसंद का साड़ी लुक क्रिएट कर सकती हैं।

कैसे पहुंचे लाजपत नगर मार्केट?

यहां आकर शॉपिंग करने के लिए आप लाजपत नगर के मेट्रो स्टेशन के जरिये आ सकते हैं। इसके अलावा यहां बस की मदद से भी पहुंच सकते हैं।

लाजपत नगर मार्केट का समय

यह मार्केट सोमवार के दिन बंद रहती है। वहीं इस मार्केट का समय सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक है।

इसे भी पढ़ें: सस्ते फैब्रिक से लेकर ड्रेस मटेरियल खरीदने तक,इस मार्केट को करें एक्स्प्लोर

चांदनी चौक मार्केट

stylish blouse designs

पुरानी दिल्ली की इस मार्केट में आपको वेडिंग शॉपिंग के लिए कई चीजें होलसेल दामों पर आसानी से मिल जाएंगी। यहां आपको लहंगे से लेकर शरारा या साड़ी तक के लिए ब्लाउज के काफी डिजाइन देखने को आसानी से मिल जाएंगे। कोशिश करें कि यहां आने से पहले आप मार्केट के बारे थोड़ी बहुत जानकारी लेकर ही शॉपिंग करने आए ताकि आप आसानी से यहां की तंग गलियों में सामान खरीद पाए।

कैसे पहुंचे लाजपत नगर मार्केट?

इस मार्केट में आने के लिए आप मेट्रो या किसी पब्लिक व्हीकल का ही सहारा लें और प्राइवेट व्हीकल लाने से बचें।

चांदनी चौक मार्केट का समय

यह मार्केट रविवार के दिन बंद रहती है। इस मार्केट में शॉपिंग करने के लिए आप कोशिश करें कि दिन के समय ही आए और शाम तक सभी चीजें खरीद लें।

इसे भी पढ़ें:सस्ते दामों में फैब्रिक से लेकर लेस तक को खरीदने के लिए दिल्ली की इन मार्केट्स का लगायें चक्कर

तिलक नगर मार्केट

lace designs

वेस्ट दिल्ली की सबसे मशहूर और बड़ी मार्केट तिलक नगर है। रेडीमेड के साथ-साथ आपको यहां काफी सारी दुकाने मिल जाएंगी जहां से आप न केवल ब्लाउज बनवाने का मटेरियल बल्कि हैवी से हैवी वर्क के डिजाइनर ब्लाउज और लटकन की का वैरायटी देखने को मिल जाएंगी। इसके अलावा आपको यहां कपड़े डाई करने वाले भी काफी देखने को मिलेंगे।

तिलक नगर मार्केट का समय

दिल्ली की यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक में आसानी से मिल जाएंगी। वहीं यह मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है।

तिलक नगर मार्केट में कैसे पहुंचे?

यहां आने के लिए आप मेट्रो ले सकती हैं। वहीं शाम के समय काफी भीड़ रहती है। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन तिलक नगर ही है।

अगर आपको रेडीमेड डिजाइनर ब्लाउज खरीदने के लिए दिल्ली की ये मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP