Saree Blouse Shopping: सस्ते दामों पर बढ़िया चीजें खरीदना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए आपको वैसे तो दिल्ली की कई मार्केट्स आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन जब बात आती है साड़ी लुक को खास बनाने के लिए रेडीमेड ब्लाउज को खरीदने की। तो हम कई बार कंफ्यूज हो जाते हैं।
इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं साड़ी के साथ पहनने के लिए रेडीमेड ब्लाउज को खरीदने के लिए दिल्ली की कुछ खास मार्केट्स, जो सस्ते से सस्ते दामों पर आपकी मन चाहे डिजाइन को स्टाइल करने में मदद करेगी। साथ ही बताएंगे मार्केट से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।
चांदनी चौक मार्केट (Chandni Chowk Market Famous For)
दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट में से एक चांदनी चौक की मार्केट है। पुरानी दिल्ली में स्थित यह मार्केट मुग़लों के जमाने में स्थापित की गई थी। यह आपको बड़े से बड़े डिजाइनर के असल से लेकर फर्स्ट कॉपी तक में हर तरह के डिजाइन व पैटर्न के ब्लाउज में लगभग हर साइज आसानी से मिल जाएगा।
चांदनी चौक मार्केट में कैसे पहुंचे? (How To Reach Chandni Chowk Market)
यहां आने के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह मार्केट सुबह से लेकर शाम तक भीड़ से भरी रहती है। इसके आलावा येलो लाइन मेट्रो के जरिये यहां आ सकते हैं।
चांदनी चौक मार्केट में का समय क्या है? (Chandni Chowk Market Timings)इस मार्केट का समय सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 बजे तक है और यह मार्केट रविवार के दिन बंद रहती है।
तिलक नगर मार्केट (Tilak Nagar Market Famous For)
वेस्ट दिल्ली में स्थित इस मार्केट में आपको कम से कम दामों में ब्लाउज के अनेक डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इसके अलावा आपको सस्ते दामों में यहां ब्लाउज के लिए मटेरियल जैसे फैब्रिक, लेस, बटन जैसी कई चीजें भी देखने को मिलेंगी। यहां आपको फुटवियर और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी काफी वैरायटी देखने को मिलेंगी।
तिलक नगर मार्केट में कैसे पहुंचे? (How To Reach Tilak Nagar Market)
इस मार्केट काफी भीड़ रहती है। इसलिए यहां आने के लिए आप ब्लू लाइन मेट्रो का इस्तेमाल करें और कोशिश करें कि शाम को यहां आना अवॉयड ही करें।
तिलक नगर मार्केट का समय क्या है? (Tilak Nagar Market Timings)
यह मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है। इस मार्केट का समय सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 बजे तक है।इसे भी पढ़ें :Bridal Fashion: ब्राइडल लहंगे के ये डिजाइंस इस वेडिंग सीजन आपको देंगे खास लुक, देखें तस्वीरें और करें स्टाइल
राजौरी गार्डन (Rajouri Garden Market Famous)
अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है और प्रीमियम डिजाइन की चीजें आप खरीदना चाहती हैं तो राजौरी गार्डन की यह मार्केट ब्लाउज खरीदने के लिए बेस्ट रहेगी। इस मार्केट में आपको नामी डिजाइनर के कई स्टोर्स भी देखने को मिल जाएंगे।
राजौरी गार्डन मार्केट का समय क्या है? (Rajouri Garden Market Timings)
वेस्ट दिल्ली की यह मार्केट का सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहती है। वहीं यह मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है।
राजौरी गार्डन मार्केट में कैसे पहुंचे? (Rajouri Garden Market Closed On)
दिल्ली की इस प्रीमियम मार्केट में जाकर शॉपिंग करने के लिए आप दिनभर में कभी भी आ सकती हैं। यहा आने के लिए ब्लू लाइन मेट्रो पर स्थित राजौरी गार्डन स्टेशन का इस्तेमाल करें।
अगर आपको साड़ी के साथ पहनने के लिए ब्लाउज खरीदने के लिए नई दिल्ली की ये मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों