Lehenga Markets In Delhi: लहंगे के Latest Designs देखने हैं, तो दिल्‍ली की इन मार्केट्स में जरूर आएं

Lehenga Market:लहंगी की शॉपिंग के लिए दिल्‍ली एनसीआर आए हैं, तो इन मार्केट्स में जरूर जाएं। यहां आपको सस्‍ते, अच्‍छ और डिजाइनर लहंगों की बड़ी रेंज देखने को मिलेगी। 
image

Best lehenga Markets In Delhi: शादी का सीजन हो और लहंगों का बाजार सूना हो, ऐसा कैसे हो सकता है। फिर बात अगर दिल्‍ली एनसीआर के लहंगा बजार की हो, तो यहां पर आपको जो नजारा देखने को मिलेगा वो कहीं और नहीं मिलेगा। बेस्‍ट बात तो यह है कि आपको पूरे दिल्‍ली एनसीआर में 1 दर्जन से भी ज्‍यादा मार्केट मिल जाएंगी, जो केवल सस्‍ते और डिजाइनर लहंगों की दुकानों के लिए लोकप्रिय हैं। आपको इन मार्केट्स में ब्राइडल से लेकर ब्राइड मेड्स के लिए लहंगे और अलग-अलग अवसरों के लिए डिजाइनर लहंगे मिल जाएंगे। बेस्‍ट बता तो यह है कि इन सभी मार्केट्स में आपको अलग-अलग वेराइटी देखने को मिलेगी। कई मार्केट्स तो ऐसी भी हैं, जहां आपको फेमस डिजाइनर के डिजाइन किए हुए लहंगों की कॉपी कैट डिजाइंस भी देखने को मिल जाएंगी। तो चलिए आज हम आपको दिल्‍ली एनसीआर के कुछ ऐसे ही मार्केट्स की सैर कराते हैं, जो लहंगे की शॉपिंग के लिए फेमस हैं। यहां आपकेा 2000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक या उससे भी महंगे लहंगे मिल जाएंगे।

शाहपुरा जाट लहंगा मार्केट

दिल्‍ली का शाहपुरा जाट फेमस फैशन डिजाइनर्स के शोरूम्‍स के लिए जाना जाता है। यहां आपको Papa Don’t Preach, Madsam Tinzin, Bageecha, Abhinav Mishra Studio के साथ-साथ और भी कई नामी फैशन डिजाइनर्स के शोरूम मिल जाएंगे, जहां से आप अपने लिए लहंगा चूज कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप यहां अपनी पसंद का लहंगा ऑर्डर पर भी तैयार करवा सकती हैं। यहां से जो भी लहंगा आप खरीदेंगी वैसा लहंगा आपको कहीं और नहीं मिलेगा। यानी आपका लहंगा डिजाइन यूनीक होगा। यहां पर 50 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक लहंगे मिल जाएंगे।

चांदनी चौक लहंगा मार्केट

इस मार्केट के चर्चे तो आपने सुने ही होंगे और अगर आप दिल्‍ली में रहते हैं, तो इसके कई बार चक्‍कर भी काट ही चुके होंगे। वैसे यह मार्केट बहुत सारी चीजों के लिए फेमस है, मगर आपको यहां पर एक पूरी गली केवल लहंगों के लिए मिल जाएगी। जहां से आप अपने लिए लहंगा चुन सकती हैं। हालांकि, इस मार्केट में आप जितनी दुकाने घूमेंगी, उतना नया और फैंसी पैटर्न आपको देखने को मिलेगा, मगर कंफ्यूजन भी उतना ही बढ़ता जाएगा। दरअसल, लहंगा खरीदने के लिए इससे सस्‍ती मार्केट आपको पूरे इंडिया में कहीं और नहीं मिलेगी। यहां आपको बहुत एक से बढ़कर एक डिजाइंस और रेट्स में गजब का फ्लकचुएशन मिलेगा। आप यहां से 2000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक के लहंगे खरीद सकती हैं। अगर लहंगे साथ की मैचिंग ज्‍वेलरी खरीदनी है, तो वह भी आपको यहां पर मिल जाएगी।

lehenga shop

रजौरी गार्डेन लहंगा मार्केट

रजौरी गार्डेन महंगा मार्केट है, मगर यहां आपको लहंगे के डिजाइंस में जो वेराइटी मिलेगी, वो कहीं और नहीं मिलेगी। क्‍योंकि इस मार्केट में आपको हर डिजाइन की फर्स्‍ट और लास्‍ट कॉपी मिलेगी। यहां मिलने वाले लहंगों में से किसी भी लहंगे की दूसरी डिजाइन आपको कहीं और नहीं मिलेगी। हां यह बात अलग है कि अगर आप इस मार्केट में आ रही हैं, तो आपकी जेब भरी होनी चाहिए क्‍योंकि यहां आपको 10 हजार रुपये से नीचे लहंगा नहीं मिलेगा।

करोल बाग लहंगा मार्केट

करोल बाग की मार्केट शादी की शॉपिंग के लिए फेमस है और यहां भी आपको लहंगों का अच्‍छा कलेक्‍शन मिलेगा। अच्‍छी बात यह है कि यहां आप लहंगा खरीदते वक्‍त थोड़ा बहुत बार्गेन भी कर सकती हैं। वैसे यहां मिलने वाले लहंगे आपको बहुत ज्‍यादा यूनीक डिजाइन में नहीं दिखेंगे, उनकी सेकेंड कॉपी आपको बगल वाली दुकान में देखने को मिल सकती है। मगर 5000 रुपये में आपको लहंगे में जो वेराइटी यहां देखने को मिल जाएगी, वो कहीं और देखने को मिल ही नहीं सकती है।

साउथ एक्‍सटेंशन लहंगा मार्केट

दिल्‍ली की साउथ एक्‍स्‍टेंशन मार्केट को दिल्‍ली की सबसे लैविश मार्केट्स में से एक माना गया है। यहां आपको बड़े-बड़े डिजाइनर्स के स्‍टूडियो और शोरूम देखने को मिल जाएंगे। यहां आपको अंजू मोदी, रितु कुमार, रोहित एंड राहुल जैसे कई बड़े डिजाइनर्स के शोरूम देखने को मिलेंगे। यहां से आप लहंगा कस्‍टमाइज करा सकती हैं या फिर अपने हिसाब से लहंगे को डिजाइन भी करा सकती हैं। मगर यहां मिलने वाला कोई भी लहंगा 1 लाख रुपये से कम का नहीं होगा।

इसे जरूर पढ़ें-आपकी स्किन टोन के अनुसार कौन सा लहंगा कलर कॉम्बिनेशन रहेगा बेस्ट? जानें यहां

Lajpat-nagar-lehenga

लक्ष्‍मीनगर लहंगा मार्केट

ईस्‍ट दिल्‍ली की इस मार्केट में लहंगे के बहुत सारे शोरूम्‍स हैं। यहां आप एक बार आएंगे तो कुछ न कुछ तो लेकर जरूर जाएंगे। लहंगे में वेराइटी के साथ सस्‍ती से महंगी रेंज तक आपको ढेरों डिजाइंस देखने को मिलेंगी। अगर आप सस्‍ते लहंगों की तलाश में हैं, तो चांदनी चौक के बाद आप इस मार्केट में आ सकती हैं। यहां आपको बार्गेनिंग का विकल्‍प भी मिलेगा। लहंगे की मैचिंग की ज्‍वेलरी, फुटवियर्स और अन्‍य एक्‍सेसरीज भी आप इस मार्केट से खरीद सकती हैं।

उम्‍मीद है कि दिल्‍ली के लहंगा मार्केट से जुड़ी आपकी तलाश इस लेख को पढ़कर पूरी हो गई होगी। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP