herzindagi

Manish Malhotra Bridal Dresses: मनीष मल्‍होत्रा के ब्राइडल आउटफिट्स में इन सेलिब्रिटीज ने ढाया कहर

बॉलीवुड के गलियारों में इस वक्&zwj;त एक ही चर्चा है और यह चर्चा है सिद्धार्थ मल्&zwj;होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी की। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी 7 फरवरी को होनी है।&nbsp; इसके साथ ही कियारा शादी में क्&zwj;या पहनने वाली हैं और उनके कॉस्&zwj;ट्यूम डिजाइनर कौन होंगे, ऐसे सवाल सभी के मन में आ रहे हैं। कियार के साथ फैशन डिजाइनर मनीष मल्&zwj;होत्रा को देखकर लोग यह भी कयास लगा रहे हैं कि उनकी वेडिंग ड्रेस मनीष मल्&zwj;होत्रा ने ही डिजाइन किया होगा।&nbsp; मगर सच क्&zwj;या है यह तो कियारा के वेडिंग लुक की तस्&zwj;वीरें आने के बाद ही पता चलेगा। मगर मनीष मल्&zwj;होत्रा के डिजाइन किए हुए आउटफिट बहुत सी सेलिब्रिटीज अपनी वेडिंग में कैरी कर चुकी हैं। चलिए आज हम आपको इन सेलिब्रिटीज के आउटफिट्स की झलक दिखाते हैं।&nbsp; इसे जरूर पढ़ें: <a href="https://www.herzindagi.com/hindi/society-culture/things-every-bride-should-know-before-her-wedding-article-221242" target="_blank">दुल्हन बनने से पहले जान लें ये खास बातें</a>

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 06 Feb 2023, 19:02 IST

अंकिता लोखंडे ब्राइडल लहंगा

Create Image :

टीवी एवं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे ने वर्ष 2021 में शादी की थी और अपनी शादी में उन्‍होंने फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ गोल्‍डन लहंगा कैरी किया था। यह लहंगा मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया था और इसे बनाने में 1600 घंटे लगे थे। इस लहंगे पर ज्‍योमैट्रिक आर्टवर्क किया गया था। 

इसे जरूर पढ़ें: सिंपल शरारा को साड़ी स्‍टाइल दें और पाएं परफेक्ट वेडिंग लुक

करीना कपूर

Create Image :

करीना कपूर की शादी वर्ष 2012 में हुई थी और अपनी शादी में जहां उन्‍होंने अपनी सास शर्मिला टैगौर का वेडिंग शरारा कैरी किया था, वहीं अपनी शादी के रिसेप्‍शन में करीना कपूर ने हैवी पिंक कलर का शरारा पहना था जिसे मनीष मल्‍होत्रा ने ही डिजाइन किया था। 

प्रीती जिंटा

Create Image :

प्रीती जिंटा ने भी अपनी शादी में खूबसूरत लाल रंग का ब्राइडल लहंगा पहना था। इस लहंगे को फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया था। 

उर्मिला मातोंडकर

Create Image :

उर्मिला मातोंडकर ने अपनी शादी में मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ क्‍लासिक रेड सिल्‍क लहंगा कैरी किया था और वह बहुत ही सुंदर नजर आ रही थीं। अगर आपको लाइटवेट लहंगा कैरी करना है तो उर्मिला मातोंडकर के ब्राइडल लहंगे से आप भी टिप्‍स ले सकती हैं। 

ईशा अंबानी

Create Image :

नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने भी अपनी संगीत सेरेमनी में मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत गोल्‍डन लहंगा कैरी किया था। लहंगे गोल्‍डन और सिल्‍वर सीक्‍वेंस वर्क किया गया था। वर्तमान में सीक्‍वेंस वर्क को बहुत ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है। आप भी हैवी लुक वाले ब्राइडल लहंगे की तलाश में हैं तो इसे कैरी कर सकती हैं ।

गौहर खान

Create Image :

गौहर खान ने अपनी शादी के रिसेप्‍शन पर फैशन डिजाइन मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत लहंगा पहना था। गौहर का लहंगा गोल्‍ड और रेड वेल्‍वेट कलर का था और उस पर बहुत ही खूबसूरत गोल्‍डन एम्‍ब्रॉयडरी की गई थी। 

आमना शरीफ

Create Image :

टीवी एक्‍ट्रेस एंव बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आमना शरीफ ने भी अपने वेडिंग रिसेप्‍शन में मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ ब्‍लू और पिंक कलर का बेहद खूबसूरत लहंगा कैरी किया था। यह एक लाइटवेट लहंगा था जिसे आप वेडिंग की किसी भी छोटी-मोटी सेरेमनी में कैरी कर सकती हैं। 

आलिया भट्ट

Create Image :

आलिया भट्ट ने अपनी महंदी मनीष मल्‍होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खास लहंगा पहना था। पैचवर्क वाले इस लहंगे में कश्‍मीरी और चिकनकारी एम्‍ब्रॉयडरी की गई थी। लाइटवेट लहंगे तलाश में हैं तो यह दोनों ही एम्‍ब्रॉयडरी इस वक्‍त काफी ट्रेंड में हैं, आप भी इस तरह के लहंगे को अपने किसी वेडिंग फंक्‍शन में कैरी कर सकती हैं। 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।