ब्लाउज़ की शॉपिंग करने या उसे स्टीचिंग के लिए देते वक्त रखना चाहिए इन चीजों का ध्यान

ब्लाउज़ सुदंर तो आप सुंदर। मतलब की अच्छे ब्लाउज़ आपके लुक को और अधिक सुंदर बनाने में ही मदद करते हैं। लेकिन इस सुंदर ब्लाउज़ को फीटिंग कराने वाले हैं तो इन चीजों का ध्यान रखेँ।  

shopping of blouse main

आपको शायद realise ना हो लेकिन ये सच है कि ब्लाउज़ आपके पूरे लुक को अच्छा भी बना सकता है और बुरा भी। फिर भी वूमेन्स लहंगा या साड़ी की खरीदारी के दौरान अपना पूरा ध्यान केवल लहंगे के डिज़ाइन को देखने में ही लगा देती हैं। जबकि उन्हें इस बात को बिल्कुल अंदाजा नहीं होता कि अगर एक बार जहां उन्होंने ब्लाउज़ को नजरअंदाज कर दिया तो आप को वैसा लुक नहीं मिल पाएगा जैसा की आप चाहती हैं।

तो फिर क्या किया जाए?

हम आपको केवल ये सलाह देंगे कि शॉपिंग के दौरान लहंगे और साड़ी के डिज़ाइन को अच्छी तरह से तो देखें ही ब्लाउज़ को भी ध्यान में रखें। जिस तरह से ट्रेंड बदल रहे हैं उसके अनुसार ब्लाउज़ को भी उस तरह से अब ट्रीट नहीं किया जाता जैसे कि पहले किया जाता था। मतलब की पहले ब्लाउज़ केवल पहन लिए जाते थे। लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है। अब ब्लाउज़ का ट्रेंड इतना बदल गया है कि ये आपके स्टाइल को परफेक्ट भी बना सकता है और worse भी। हैवी embroidered ब्लाउज़ से लेकर बैकलेस ब्लाउज़ ने ट्रेंड किया है और इस साल से caped ने नया ट्रेंड सेट कर दिया है।

वो तो हमें शुक्रिया अदा करनी चाहिए इंडियन डिज़ाइनर्स जैसे अबु जानी संदीप घोसला, रोहित बाल और मनीष मल्होत्रा का जिन्होंने ब्लाउज़ के पुराने तरीके को बदल कर cool funky बना दिया है। ये केवल elbow length piece की बात नहीं है। यहां हम बात कर रहे हैं नए डिजाइन्स जो आपके स्टाइल को अच्छा बनाएं ना कि बुरा। ऐसे में क्या किया जाए?

ऐसे में ब्लाउज़ की स्टीचिंग का ख्याल रखें। आजकल तो दुकानों में ब्लाउज़ की स्टीचिंग की सुविधा भी कस्टमर को दी गई है। मतलब कि जहां से आप लहंगा और साड़ी खरीदती हैं वहीं आप ब्लाउज को भी स्टीच करा सकती हैं। लेकिन ब्लाउज की स्टीचिंग कराते वक्त इन चीजों का ख्याल जरूर रखेँ।

ब्लाउज़ के फैब्रिक का रखें ध्यान

shopping of blouse

ब्लाउज़ को स्टीचिंग के लिए देते वक्त ब्लाउच के फैब्रिक के ख्याल रखें। ब्लाउज का फैब्रिक सीज़न और मौके, दोनों पर depend करता है। अगर आप ठंड के लिए ब्लाउज़ सिलवाने वाली हैं तो कुछ ऐसा चुनें जो flimsy ना हो। इस तरह से ये ना केवल आपके स्टाइल को flaunt रखेगा बल्कि आप इसमें कम्फर्टेबल भी रहेंगी। इसी तरह गर्मियों में भी ब्लाउज़ को बनवाते वक्त कुछ ऐसा चुनें जिसमें आपको बहुत पसीने आ रहे हैं या जिसमें आप अनकम्फर्टेबल हों। तो कुछ ऐसा फैब्रिक चुनें जिसमें आप कम्फर्टेबल हों।

तो जब आप अपने ब्लाउज़ के लिए कोई डिज़ाइन चुनती हैं तो फैब्रिक का भी ध्यान रखें। ब्लाउज़ के लिए ऐसा फैब्रिक चुनें जिसमें sequins lined में जुड़ें हों। कॉटन का कपड़ा ब्लाउज़ के लिए हमेशा परफेक्ट होते हैं लेकिन हां इसे स्टीच करने से पहले जरूर धो लें।

अपनी बॉडी के शेप को समझें

shopping of blouse

अगर आप स्टीच के लिए कुछ भी दे रही हैं तो उससे पहले अपने बॉडी शेप को समझ लें। पहले जानें कि आपकी बॉडी कैसी टाइप की है। अगर आपकी गर्दन सामान्य महिलाओं से थोड़ी लंबी है तो आप ब्लाउज़ का गला boat neck रख सकती हैं। अगर आपके bust छोटे हैं तो halter necks choli आपके लिए बेस्ट रहेगी। अगर इस ब्लाउज़ में हैवी वर्क काम हो तो सोने पर सुहागा। इससे आपकी बॉडी flat नहीं दिखेगी। अगर आपके bust हैवी हैं तो आपके लिए sweetheart neck परफेक्ट रहेगी। अगर आपके बॉडी में back fat है तो कोई एक्सपेरिमेंट ना करें। छोटे-बड़े कैसे भी ब्लाउज़ पहनें हो अगर वो आपको फिट ना हो तो आपका पूरा मूड खराब हो जाएगा। तो दर्जी को ब्लाउज़ का नाप देते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रख लें कि उसने आपका measure अच्छी तरह से ले लिया हो। आपके कंधे, बांह और bust के हिस्से अच्छी तरह से measure हुए हों जिससे की वो आपको अच्छे तरीके से फिट हो जाए।

डिज़ाइन है जरूरी

shopping of blouse

ये कहने की तो जरूरत नहीं है कि हर तरह के डिज़ाइन हर किसी के लिए होते हैं। जब हम डिज़ाइन्स की बात करते हैं तो इनमें नेकलाइन भी शामिल होती है और लटकन्स भी जरूरी होते हैं। बॉर्डर लाइन, बाजूएं... हर चीजें इसमें शामिल होती हैं। उन ट्रेंड्स को आंख बंद कर के बिल्कुल फॉलो ना करें जिन्हें आपके celebrity ने लेटेस्ट मूवी में पहना हो। वो ब्लाउज़ उनके ऊपर अच्छे लगते हों तो इसका मतलब ये नहीं कि वो आप पर भी अच्छे लगे। तो ऐसे blunder स्थितियों से बचने के लिए ऐसे डिज़ाइन्स चुने जो आप पर अच्छी तरह से suit करते हों। अगर आपके कंधे अच्छे हैं तो sleeveless और bikini ब्लाउज़ेज चुनें। अच्छ और tougher फैब्रिक्स जैसे कि वेलवेट को चुनें जो आपके बॉडी शेप को अच्छी तरह से hold कर सके। ब्लाउज़ के डिज़ाइन में सबी चीजें शामिल होती है। रंग, प्रिंट्स, नेकलाइन से लेकर आपका बैक डिज़ाइन इसमें शामलि होता है।

सही तरह की ब्रा पहनें

shopping of blouse

इसके बारे में जरूर बात करनी चाहिए। ये अगर सही होगी तभी ब्लाउज़ अच्छे से फिट होंगे। क्योंकि अगर ब्रा फिट नहीं होगी तो ब्लाउज़ कितने भी सही तरीके से सिला हो आपकी बॉडी अच्छी नहीं दिखेगी। अब तो कुछ ऐसे भी ब्लाउज़ आते हैं जिनमें in-built cups होते हैं। ऐसे ब्लाउज़ेस को ट्राय कर सकती हैं लेकिन इस तरह के ब्लाउज़ेस को avoid ही करना चाहिए क्योंकि कई बार ये फिट नहीं होते। इसलिए जब आप दर्जी को अपना measurement दे रही हों तो इस बात का ध्यान रखें कि आपने बेस्ट fitted bra पहनी हो। अपनी दर्जी को अपने ब्रा का भी ना आप दे देंगी तो ज्यादा बेहतर रहेगा। साथ में ब्लाउज़ में buttons की जगह side zipper बनवाएं।

ये है परफेक्ट ब्लाउज़ खरीदने या बनवाने के परफेक्ट तरीके।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP