देहरादून एक खूबसूरत शहर है, जिसे लोग घूमने की नजर से ही देखते हैं। मगर इस शहर में सुंदर संरचनाओं, खूबसूरत पहाड़ी एरिया और घुमावदार सड़कों के अलावा भी बहुत कुछ है। एक शॉपाहोलिक के लिए तो यह शहर एकदम बेस्ट है। यहां सिर्फ हाई एंड शॉपिंग ही नहीं, बल्कि स्ट्रीट शॉपिंग के भी कई विकल्प हैं।
यहां ऐसे कई बाजार हैं, जहां से आप कपड़े, हैंडीक्राफ्ट्स, आर्टिफैक्ट्स और क्या कुछ नहीं खरीद सकते हैं। यदि आप देहरादून जाने का प्लान कर रहे हैं, तो वहां की खूबसूरती के साथ-साथ वहां स्थित बाजारों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। अपने लिए अच्छी शॉपिंग कर अपने दिन को यादगार बना सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको देहरादून के कुछ चुनिंदा बाजारों के बारे में बताएंगे, जहां से आप खूब सारी खरीदारी कर सकते हैं।
यह देहरादून की सबसे पुरानी और बड़ी मार्केट में से एक है। कपड़ों की खरीदारी करने के साथ-साथ यहां आप विंटर वियर, शादी के कपड़े, पूजा का सामान, जूते और हर तरह की खरीदारी कर सकते हैं। इस बाजार में कई सारे छोटे-छोटे बाजार हैं, जो विशेष सामान के लिए लोकप्रिय हैं। जैसे पल्टन बाजार में आपको कपड़े मिलेंगे। यहां स्थित दुल्हा बाजार में पुरुषों की शेरवानी, जैकेट्स और कोट-पैंट मिलेंगे।
घुसी गली टेलर्स का अड्डा है। रामा मार्केट साड़ियों, लहंगों, वेडिंग कार्ड्स और क्लॉथ मार्केट के रूप में लोकप्रिय है। तहसील में खाने-पीने की कई चीजें उपलब्ध हैं।
यह मार्केट घंटाघर पर स्थित है और खासतौर से मेन्स वियर के लिए बहुत लोकप्रिय है। यहां एक से बढ़कर एक जैकेट्स, बूट्स और शूज मिलते हैं। ब्रांडेड की अच्छी कॉपी एकदम किफायती दामों में आपको यहां मिल जाएगी। पतली -सी गली में दोनों तरफ दुकानों में आपको कई अच्छे ऑप्शन मिलते हैं। ट्रैक सूट्स खरीदने के लिए यह जगह बहुत अच्छी है। कैप, सॉक्स, मफलर, सनग्लासेस की भी कई शॉप्स आपको इस मार्केट में मिलेगी। यहां खरीदारी करते हुए बस अच्छी बार्गेनिंग आपको आनी चाहिए।
यह विडियो भी देखें
इंदिरा मार्केट के एकदम अपोजिट और परेड ग्राउंड की तरफ यह तिब्बत मार्केट है। जो देहरादून के सबसे बढ़िया मार्केट्स में से एक है। यहां अच्छी क्वालिटी के बेहतरीन कपड़े आपको मिलेंगे। यह मार्केट गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए खासतौर पर लोकप्रिय है। यहां स्थित कार्डिगन्स, शॉल्स, जैकेट्स आदि की क्वालिटी और दाम बहुत किफायती होते हैं। जैसे डिजाइन और वैरायटी आपको यहां मिलेगी, वैसी क्वालिटी आपको कहीं भी नहीं मिलेगी। यहां तिब्बती लोगों की 300-400 से अधिक दुकानें हैं और यहां कपड़े से लेकर जूते और बैग्स की शॉपिंग की जा सकती है। इसके साथ ही अगर आपको तिब्बत का ऑथेंटिक फूड टेस्ट करना हो तो वो भी यहां किया जा सकता है। यहां छोटे-छोटे तिब्बती कैफे हैं, जहां के मोमोज और थुपका आपको जरूर ट्राई करने चाहिए।
इसे भी पढ़ें :हैदराबाद जाएं तो इन 4 सबसे अच्छे बाजारों से शॉपिंग करना न भूलें
घर का राशन और मसालों के लिए सहारनपुर चौक पर स्थित अड़हत बाजार से बेहतर कोई स्पॉट नहीं हो सकता है। रेलवे स्टेशन से शुरू होता यह मार्केट काफी फैला हुआ है। यहां कई सारे छोटे गेस्ट हाउस और लॉज भी हैं। साथ ही कई सारे भोजनालय इस जगह को और भी हैपनिंग बनाते हैं। होलसेल मार्केट में अगर आपको मसाले खरीदने हैं, तो यह एक परफेक्ट प्लेस है। हां, इस जगह पर काफी भीड़-भाड़ रहती है। खासकर वीकेंड में यहां अच्छा ट्रैफिक होता है, इसलिए कोशिश करें कि आप यहां सुबह 9 बजे या फिर शाम को 6 बजे के बाद जाएं।
इसे भी पढ़ें :चांदनी चौक के अलावा दिल्ली के इन बाजारों से करें शादी की शॉपिंग
अगर आपको मिट्टी के बर्तन या घर के सामान में दिलचस्पी है, तो आपको खुड़बुड़ा मोहल्ला स्थित पॉटरी मार्केट जाना चाहिए। इसके अलावा चकराता रोड पर कनॉट प्लेस में भी कई पॉटरी स्टॉल्स लगाए जाते हैं। जहां से आप घर की डेकोरेशन का सामान, मिट्टी के बर्तन, दीए और हैंडीक्राफ्ट्स खरीद सकते हैं। इन्हें सस्ते दामों में खरीदने के लिए सुबह-सुबह जाएं।
देहरादून कई कारणों की वजह से घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है और शॉपिंग उन कारणों में से एक है। इसके अलावा देहरादून (देहरादून जाएं तो इन पांच जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर) में खाने के कई ऑप्शन हैं। अगर आप देहरादून में हैं, तो कोशिश करें कि वहां स्थित सभी जगहों को अच्छे से देख सकें।
हम इसी तरह आपको अन्य शहरों के भी एक्सप्लोरिंग डेस्टिनेशन, मार्केट्स, फूड जॉइंट्स के बारे में बताते रहेंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे रोचक आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: towno.in, marketresearch & google searches
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।