Navratri Shopping In Delhi: इस नवरात्रि चाहिए परफेक्ट गुजराती लुक, तो दिल्ली के इस बाजार से करें शॉपिंग

अगर आप नवरात्रि शॉपिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप दिल्ली के बाजारों को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर फैशन से जुड़े हर सामान सस्ते दाम में मिल जाते हैं। जिसे स्टाइल करके आपका लुक नवरात्रि के लिए रेडी हो जाएगा। 
image
image

नवरात्रि लुक के लिए अक्सर हम बाजार से जाकर शॉपिंग करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बाजार में वो सामान नहीं मिलते हैं, जिसके लिए हम पूरा बाजार घूम लेते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप सही मार्केट को एक्सप्लोर करें। जहां पर नवरात्रि से जुड़े कपड़ों से लेकर एक्सेसरीज मिल जाती है। वहां से आपको कम पैसों में गुजराती लुक क्रिएट करने के लिए सामान मिल जाएगा। चलिए बताते हैं दिल्ली की ऐसी ही मार्केट के बारे में जो गुजराती सामान के लिए काफी फेमस है।

दिल्ली के जनपथ में लगता मौजूद है गुजराती लेन मार्केट (Guajrati Lane Market)

Gujarati lane market

नवरात्रि शॉपिंग के लिए दिल्ली के जनपथ में लगने वाली गुजराती लेन मार्केट बेस्ट है। इस मार्केट में आपको गुजरात के कल्चर वाले सारी चीजें आसानी से मिल जाएगी। साथ ही, यहां पर सामान भी कम दाम में मिल जाएगा। यहां से आप गुजराती लहंगे से लेकर फुटवियर भी खरीद सकते हैं। साथ ही, हेयर एक्सेसरीज और बैग भी मिल जाते हैं। जिसे आप अपने लुक के साथ कैरी कर सकते हैं। इस मार्केट में आपको सारी शॉप में ट्रेडिशनल चीजें मिलेंगी। जिसे आप नवरात्रि पर इस्तेमाल में ला सकती हैं।

कपड़ों की करें खरीदारी

Shopping

इस मार्केट में आपको ट्रेडिशनल चनिया चोली और ज्वेलरी मिलेगी। जिसे आप नवरात्रि के किसी भी दिन में स्टाइल कर सकती हैं। यहां पर आपको गुजराती स्टाइल में हर कपड़ा मिलेगा। जिसे आप 250 से लेकर 1,000 रुपये तक में खरीद सकती हैं। मार्केट में यह सामान आपको ज्यादातर हर दुकान में मिल जाएगा। जिसे आप अपनी पसंद के रंग और प्रिंट में खरीद सकती हैं। इसके साथ ओढ़ने के लिए चुनरी भी खरीदें, ताकि लुक अच्छा लगे।

इसे भी पढ़ें: Weekend Bazaar: सस्ते दाम में साड़ी, सूट खरीदने के लिए बेस्ट है ये आर. के.पुरम की वीकेंड मार्केट

यहां से खरीदें पहनने के लिए ज्वेलरी

Jewellery shopping

इस मार्केट से आप कई सारे अलग-अलग डिजाइन वाली ज्वेलरी को भी खरीद सकती हैं। यह सारी ज्वेलरी आपको मेटल और ऑक्सीडाइज्ड डिजाइन में मिल जाएगी। जिसे वियर करके आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी। इस तरह की ज्वेलरी में आप नेकलेस, इयररिंग्स और कमरबंद भी खरीद सकती हैं। इससे आपका पूरा लुक डिफरेंट और सबसे अलग नजर आएगा। यह सामान आपको 200 से 250 रुपये से मिलना शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Noida Haat: डांडिया नाइट में पहनने के लिए खरीदना है लहंगा चोली तो नोएडा हाट सेक्टर 32 से करें शॉपिंग

इस तरह पहुंचे मार्केट

इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचना है। वहां से आपको पैदल जनपथ की तरफ आना है। बस हीं से ये गुजराती लेन शुरू हो जाती है। जहां पर हर तरह का सामान मिलता है। जिसे आप फेस्टिवल सीजन के लिए खरीद सकती हैं। यह मार्केट सुबह 11 बजे लगती है और रात को 11 बजे तक खुली रहती है।

इस बार सामान खरीदने के लिए दिल्ली की इस मार्केट को करें एक्सपलोर। यहां पर सारा सामान सस्ता और अच्छा मिल जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP