
जब भी चेहरे की त्वचा के निखार की बात आती है, तो हम अक्सर ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जो केमिकल फ्री होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे त्वचा की डलनेस कम होती है। साथ ही ज्यादा प्रोडक्ट के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ती है। जब मैं भी ऑफिस से घर जाती हूं, तो स्किन को डल देखकर अच्छा नहीं लगता है। इसी वजह से हम अक्सर घर पर रखी चीजों से स्क्रब बनाकर इस्तेमाल करती हूं, ताकि अगली सुबह मेरा चेहरा ग्लो करे, लेकिन अगर आपके पास घरेलू चीजों से स्क्रब बनाने का समय नहीं है, तो ऐसे में आप लीफोबेरी का राइस रिजुवेनेशन स्क्रब (Leafoberryy Rice Rejuvenation Scrub) का इस्तेमाल कर सकती हैं। मैंने भी अपने चेहरे की डलनेस को कम करने के लिए इसे ट्राई किया है। इसका असर मेरे चेहरे पर नजर आया है। आइए इस प्रोडक्ट की डिटेल के बारे में विस्तार से बताते हैं।
लीफोबेरी का राइस रिजुवेनेशन स्क्रब फर्मेंटेड राइस एक्सट्रैक्ट, ऑलिव स्क्वैलेन, एलोवेरा, फ्रूट ऑयल, सोडियम हायलूरोनेट, पांथेनोल, फ्लावर एक्स्ट्रेट, ग्लिसरीन से भरपूर है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं। ये डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल को भी हटाते हैं। साथ ही बेजान त्वचा को चमकदार और ग्लोइंग बनाते हैं।

यह प्रोडक्ट्स बॉक्स में आया है। इसका स्क्रब पंप बोतल में आया है। ऐसे में आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही हीं लेकर भी जा सकती हैं। बोतल छोटी और अच्छी है।
जो प्रोडक्ट हमने ऑर्डर किया था, उसकी कीमत 639 रुपये कीमत दी गई है। ऐसे में आप भी इसे किसी भी ऑनलाइन ब्यूटी वेबसाइट पर सर्च करके इसे ऑर्डर कर सकती हैं।

आपको इस स्क्रब इस्तेमाल चेहरे पर करने से पहले एक बार हाथ पर करना चाहिए। इससे आपको इसके फायदे और नुकसान दोनों की जानकारी मिल जाएगी। फिर आप चेहरे पर इस्तेमाल करके इसका फायदा कुछ ही हफ्तों में जान पाएंगी।
3
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें