मिरर वर्क आउटफिट पहनने का है मन, गुजरात की इन जगहों को करें एक्सप्लोर

मिरर वर्क आउटफिट देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। अगर आप भी गुजरात में हैं तो वहां की कुछ बेहतरीन जगहों से मिरर वर्क आउटफिट खरीद सकती हैं।
Mirror work clothing shopping Gujarat

गुजरात के कल्चर और खानपान को लोग काफी सराहते हैं, लेकिन इसके अलावा यहां का पहनावा भी काफी खास है। यहां पर आपको ट्रेडिशनल और वाइब्रेंट मिरर वर्क आउटफिट्स आसानी से मिल जाएंगे, जो किसी भी खास अवसर पर आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे। अमूमन लोग किसी फंक्शन या त्यौहार पर मिरर वर्क आउटफिट पहनना काफी पसंद करते हैं। गुजरात में आपको अपने स्टाइल और ज़रूरतों के अनुरूप मिरर वर्क वाले कपड़े आसानी से मिल जाएंगे।

जरूरी नहीं है कि आप मिरर वर्क में किसी हैवी आउटफिट को ही खरीदें। गुजरात एक ऐसा राज्य है, जहां पर खूबसूरत लहंगे से लेकर कैज़ुअल कुर्ती और दुपट्टे तक पर आपको मिरर वर्क आसानी से मिल जाएगा। इस तरह आप चाहे जिस तरह के आउटफिट में मिरर वर्क की तलाश कर रही हों, गुजरात में आप सबकुछ पा सकती हैं। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और कच्छ जैसे शहरों में आप स्ट्रीट शॉपिंग स्पॉट से लेकर हाई-एंड स्टोर तक कई जगहों को आसानी से एक्सप्लोर कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको गुजरात की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप बेहद ही खूबसूरत मिरर वर्क आउटफिट खरीद सकती हैं।

लाल दरवाजा मार्केट (Lal Darwaja Market)

clothes market in gujarat

अगर आप अहमदाबाद में हैं तो आपको लाल दरवाजा मार्केट जरूर जाना चाहिए। यह अहमदाबाद की सबसे पॉपुलर मार्केट में से एक है। यहां पर आपको ऐसी कई दुकानें मिल जाएंगी, जहां से आप मिरर वर्क आउटफिट को बेहद आसानी से खरीद सकती हैं। भले ही आप मिरर वर्क वाली साड़ी पहनने का मन बना रही हों या फिर कैज़ुअल कुर्ती पहनना चाहती हों, आपको यह सब कुछ किफ़ायती दामों पर आसानी से मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: सर्दी की शादी में पहनने के लिए गाजियाबाद की इस मार्केट से खरीदें वेलवेट सूट, देखें डिजाइंस

सूरत (Surat)

गुजरात में कपड़ा खरीदने के लिए सूरत से बेहतर शायद ही कोई जगह हो। यह स्थान अपनी टेक्स्टाइल इंडस्ट्री के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां पर आपको मिरर वर्क के कपड़े में बहुत वैरायटी मिलेगी, खासकर गोपी तलाव और रिंग रोड के आस-पास के बाज़ारों में आपको जरूर जाना चाहिए। यहां कई कपड़े की दुकानें हैं जहां आप कस्टम-मेड आउटफिट के लिए एंब्रायडिड कपड़ा खरीद सकते हैं, या आप रेडी-टू-वियर विकल्प पा सकते हैं।

कच्छ (Kutch)

Shopping in gujarat

कच्छ मिरर वर्क का केंद्र है और कच्छ के भुज में आपको बेहद ही यूनिक, हैंडमेड मिरर वर्क कपड़े मिल जाएंगे, जो यकीनन आपको काफी पसंद आएंगे। यहां के कारीगर अपने जटिल और रंगीन डिज़ाइन के लिए जाने जाते हैं। आप यहां शानदार मिरर एंब्रायडरी वाले ट्रेडिशनल कुर्ते, जैकेट, स्कर्ट आदि आसानी से खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्रेडिशनल साड़ी खरीदने के लिए बेस्ट है कोलकाता की ये मार्केट

रानी नो हजीरो (Rani No Hajiro)

अहमदाबाद के पुराने शहर में एक पॉपुलर जगह है रानी नो हजीरो। यह जगह अपने पारंपरिक और ट्रेंडी मिरर वर्क कपड़ों के लिए काफी प्रसिद्ध है। इसलिए, अगर आप गुजरात में बेहतरीन मिरर वर्क आउटफिट खरीदना चाहते हैं तो आपको अहमदाबाद के रानी नो हजीरो जरूर जाना चाहिए। यहां पर आपको कुर्तियों से लेकर लहंगे और दुपट्टे तक सब कुछ मिल जाएगा। साथ ही, यहां पर मिलने वाले कपड़ों की कीमतें भी काफी उचित हैं। अगर आप कुछ ऑथेंटिक और हैंडमेड खरीदना चाहती हैं तो इस जगह पर एक बार जरूर जाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP