भारतीय महिलाएं साड़ी ना पहने ऐसा हो ही नहीं सकता है। चाहे बात त्यौहार की हो या किसी खास इवेंट की महिलाएं कहीं न कहीं साड़ी जरूर पहनती हैं। ऐसे में अगर आप भी हर तरह की डिजाइनर साड़ी पहनना पसंद करती हैं और अपने लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए अलग अलग तरह के डिजाइनर ब्लाउज भी शामिल करती हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको ऐसे फेमस बाजार के बारे में बताएंगे, जो रेडीमेड ब्लाउज़ के लिए प्रसिद्ध हैं।
चांदनी चौक की फेमस "ब्लाउज वाली गली"
अगर आप भी थोक में या किसी भी फंक्शन में पहनने के लिए साड़ी के साथ खूबसूरत रेडीमेड ब्लाउज खरीदना चाहती हैं, वो भी कम कीमत पर तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप दिल्ली में मौजूद चांदनी चौक की फेमस "ब्लाउज वाली गली" जा सकती हैं। यहां आपको रेडीमेड ब्लाउज के एक नहीं बल्कि कई डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। बता दें इस बाजार में 100 से भी ज्यादा दुकानें आपको ब्लाउज की देखने को मिलेगी।
करोल बाग का गफ्फार मार्केट
यही नहीं अगर आप सस्ते में अच्छे और लेटेस्ट ब्लाउज खरीदना चाहती हैं, तो अब आप करोल बाग के गफ्फार मार्केट भी जा सकती हैं। यहां पर भी आपको कम कीमत में एक से एक डिजाइनर ब्लाउज मिल जाएंगे। आप इस बाजार से साधारण ब्लाउज से लेकर हैवी दुल्हनों के लिए भी ब्लाउज खरीद सकती हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से यहां से अलग-अलग फैब्रिक और वर्क वाले ब्लाउज खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें:ब्लैक कलर के लहंगे और साड़ी के साथ खूब जचेंगे ये स्टाइलिश ब्लाउज, मिलेगा एलिगेंट लुक
लाजपत नगर में स्थित सेंट्रल मार्केट
इसके अलावा आप दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित सेंट्रल मार्केट भी जा सकती हैं। यहां भी आपको ब्लाउज की कई दुकानें देखने को मिल सकती है। यहाँ आप काफी किफायती दामों पर एक से एक ब्लाउज खरीद सकती हैं। इस बाजार में ब्लाउज 100 रुपये से शुरू हो जाते हैं। आप इन तीनों बाजार में जाकर खूबसूरत ब्लाउज खरीद सकती हैं। अगर आपकी ब्लाउज की दुकान है और आप थोक में रेडीमेड ब्लाउज खरीदना चाहती हैं, तो ये तीनों मार्किट आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।
बाजार तक जाने के लिए क्या करें
चांदनी चौक की फेमस "ब्लाउज वाली गली" जाने के लिए आप दिल्ली मेट्रो से चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन या लाल किला मेट्रो स्टेशन तक जा सकती हैं। वहां से यह बाजार वाकिंग डिस्टेंस पर है। लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट तक जाने के लिए आप दिल्ली मेट्रो से लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन तक जा सकती हैं। मेट्रो से उतरकर वाकिंग डिस्टेंस पर आपको बाजार दिख जाएगा। करोल बाग के गफ्फार मार्केट जाने के लिए भी आपको करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। यहां से आप पैदल जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें:Back Blouse Designs: नई नवेली दुल्हन अपने ब्लाउज को ऐसे कराएं डिजाइन, सिंपल साड़ी भी दिखेगी स्टाइलिश
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - herzindagi/shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों