भारतीय महिलाएं साड़ी ना पहने ऐसा हो ही नहीं सकता है। भारत देश में कई जगह महिलाएं डेली वियर से लेकर शादी ब्याह हर जगह साड़ी पहनकर जाना पसंद करती है। ऐसे में अगर आपको भी साड़ी पहनना बहुत पसंद है और आप एक से एक साड़ी डिजाइन खरीदती रहती हैं, तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती हैं। आज हम आपको एक ऐसे फेमस साड़ी बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आप कम कीमत में अलग अलग तरह की बहुत सारी साड़ी खरीद सकती हैं।
दिल्ली में वैसे तो कई बाजार हैं, जहां से आप कई तरह की साड़ी खरीद सकती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे साड़ी के थोक बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आपको कम कीमत में एक से एक साड़ी मिल जाएगी, वो भी अच्छी क्वालिटी की। सस्ते में साड़ी खरीदने के लिए आप दिल्ली के फेमस चांदनी चौक बाजार जा सकती हैं। चांदनी चौक बाजार पुरे भारत में शॉपिंग को लेकर काफी फेमस है।
चांदनी चौक का कूचा नटवा बाजार खास कर साड़ी की शॉपिंग के लिए जाना जाता है। इस बाजार से आप कम कीमत में अलग अलग डिजाइन और फैब्रिक वाली साड़ी खरीद सकती हैं। आपको इस बाजार में बनारसी, कॉटन से लेकर सिल्क, जॉर्जेट तक कई डिजाइनर साड़ियां अपने बजट में मिल सकती हैं। इस बाजार में आप बार्गेनिंग भी कर सकती हैं।
कूचा नटवा बाजार चांदनी चौक के अंदर मौजूद एक ऐसा बाजार है, जहां आपको एक नहीं बल्कि कई साड़ी की दूकान मिल जाएगी। जहां से आप कम कीमत में खूबसूरत साड़ी खरीद सकती हैं। अगर आपकी छोटी मोटी साड़ी की दूकान है, तो आप इस बाजार से थोक में साड़ी खरीद कर बेच सकती हैं, इससे आपको काफी मुनाफा हो सकता है। जानकारी के मुताबिक आप इस बाजार से 80 से 100 रुपए में साड़ी खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें: थोक में कपड़ा खरीदने के लिए बेस्ट है पुणे का ये बाजार, सस्ते में खरीदें हर तरह के Fabric
इस बाजार में आपको डेली वियर से लेकर शादी पार्टी में पहनने के लिए हर तरह की साड़ी आसानी से मिल सकती हैं। आप चाहें तो अपने घर में बहन बेटियों को देने लेने के लिए भी इस बाजार से साड़ी खरीद सकती हैं। इस बाजार से बड़े बड़े दुकानदार साड़ी खरीद कर ले जाते हैं। यहां आपको भी साड़ियां होलसेल रेट में आसानी से मिल सकती हैं। अगर आप दिल्ली घूमने आने वाली हैं, तो एक बार इस बाजार तक जरूर जाएं।
दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित कूचा नटवा बाजार तक जाने के लिए आप दिल्ली, नोएडा या गुरुग्राम के किसी भी मेट्रो स्टेशन से चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन तक आ जाएं, फिर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 से बाहर निकलकर आप वहां से कूचा नटवा बाजार तक पैदल जा सकती हैं। आप चाहें तो दिल्ली में बस या ऑटो से भी जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इन 3 बाजार से खरीदें सस्ते और टिकाऊ Trolley Bags, जानें कहां मिलेगा बेस्ट कलेक्शन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।