थोक में कपड़ा खरीदने के लिए बेस्ट है पुणे का ये बाजार, सस्ते में खरीदें हर तरह के Fabric

अगर आप भी सूट बनवाने के लिए हमेशा थोक में और सस्ते फैब्रिक की तलाश में रहती हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आप कम कीमत में एक से एक खूबसूरत फैब्रिक खरीद सकती हैं। 
image
image

अधिकतर महिलाएं बाजार से कपड़ा लेकर सूट बनवाती हैं। अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं और सूट बनवाने के लिए हमेशा थोक में और सस्ते फैब्रिक की तलाश में रहती हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको एक ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आप कम कीमत में एक से एक खूबसूरत फैब्रिक खरीद सकती हैं। हम बात कर रहे हैं पुणे के बाबाजान चौक की।

पुणे का बाबाजान चौक

कम कीमत में और थोक में कपड़ा खरीदने के लिए आप पुणे के बाबाजान चौक एक बेस्ट जगह हो सकती हैं। यह जगह खासकर थोक में सस्ते फैब्रिक के लिए जानी जाती हैं। आपको यहां हर तरह के कपडे वो भी अच्छी क्वालिटी के मिल जाएंगे। इस बाजार से आप सस्ते में कट पीस, कॉटन, सिल्क, रेयॉन, जॉर्जेट, शिफॉन, लिनेन जैसे कपड़े कम कीमत में खरीद सकती हैं। इस बाजार से खरीदारी के वक्त मोलभाव कर सकती हैं।

1 - 2025-07-18T190540.006

ड्रेस मटेरियल खरीद के लिए बेस्ट हैं यह बाजार

बाबाजान चौक और उसके आसपास की गलियों में आपको कई सारी कपडे की दुकानें देखने को मिल जाएगी। पुणे के आस पास मौजूद अधिकतर गांव और शहर से दूकानदार यहां से थोक में कम कीमत में बेचने के लिए फैब्रिक लेकर जाते हैं और मुनाफा भी कमाते हैं। आप भी अगर अपना बुटीक चलाती हैं और ड्रेस बनाने के लिए सस्ते और अच्छी क्वालिटी के कपड़े तलाश रही हैं, तो आप इस जगह से ड्रेस मटेरियल खरीद सकती हैं।

यह भी पढ़ें:सस्ते में खरीदें चिकनकारी कुर्ती की एक से एक डिजाइन, दिल्ली के ये 5 market है बेहद फेमस

शादी और ब्याह के लिए करें खरीदारी

यहां आपको कुर्ती, गाउन, सलवार सूट से लेकर साड़ी का फैब्रिक तक सस्ते में खरीद सकती हैं। यही नहीं अगर आपकी शादी होने वाली है, और उससे पहले आप ड्रेस बनवाना चाहती हैं और उसके लिए थोक में सस्ते कपड़े खोज रही हैं, तो आप इस जगह से भी कम कीमत में कपडे खरीद सकती हैं। आप इस जगह से अपने हस्बैंड और बच्चों के लिए भी कपड़े खरीदकर उनके लिए आउटफिट बनवा सकती हैं।

2 - 2025-07-18T190542.273

ऐसे पहुंचेंबाबाजान चौक

पुणे के इस बाजार तक पहुंचने के लिए आप पुणे कैंप क्षेत्र तक पहुंच सकती हैं। आप पुणे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या किसी शहर के किसी भी हिस्से से रिक्शा, ऑटो या बस लेकर बाबाजान चौक जा सकती हैं। यहां पहुंच कर आप अपने हिसाब से कपड़े खरीद सकती हैं। यहां आपको हर तरह के कपड़े मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें:दिल्ली के इन 3 बाजार से खरीदें सस्ते और टिकाऊ Trolley Bags, जानें कहां मिलेगा बेस्ट कलेक्शन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP