51 साल के शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। किंग खान शाहरुख सिर्फ खाने के शौकीन ही नहीं हैं बल्कि उन्हें खाना बनाना भी बहुत पसंद है। शाहरुख खान को जब भी टाइम मिलता है वो कुकिंग करना पसंद करते हैं। आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि किंग खान गोल रोटियां बनाते हैं और उनकी सभी रोटियां फूलती भी हैं। वैसे शाहरुख ने एक बार अपने बेटे आर्यन के लिए batman की कुकिज़ भी बनायी थीं, तब आर्यन छोटे थे। उन्हें इटेलियन फूड बनाना भी आता है इसके अलावा किंग खान चाय बनाना भी जानते हैं और जरुरत हो तो वो egg उबाल कर भी खा लेते हैं। वैसे किंग खान का कहना है कि वो जितना हो सके अपना खाना उतना साधारण रखते हैं। शाहरुख खान को खाने में क्या पसंद है और उनका खाना खाने के रुटीन कैसे रहता है ये भी आप जान लीजिए।
शाहरुख खान लखनवी खाने के शौकीन हैं
रोमांस के बादशाह को नवाबों के शहर लखनऊ का खाना बहुत पसंद है। तंदूरी चिकन शाहरुख का all-time favourite फूड है। उन्हे जब भी लखनऊ जाने के मौका मिलता है तब वो वहां का रान और मटन जरूर टेस्ट करते हैं। वैसे किंग खान ने लखनऊ में अपनी कई फिल्मों की शूटिंग भी की है और अकसर वो अपनी फिल्मों को भी प्रमोट करने वहां जाते हैं।
मां के हाथ का खाना पसंद है
शाहरुख खान को सबसे ज्यादा अपनी मां के हाथों का खाना पसंद था जब शाहरुख को भूख लगी हो और उन्हें उनकी मां की याद आ रही हो तो वो हैदराबादी खाना बहुत मिस करते हैं उन्हें अपने मां के हाथों की हैदराबादी मटन बिरयानी और काट्ठी दाल बहुत पसंद थी। आपको ये भी बता दें कि शाहरुख खान के पिता भी बहुत अच्छा खाना बनाते थे।
बीवी गौरी खान के हाथों के बनी ice cream के फैन हैं शाहरुख
शाहरुख खान को ज्यादा मीठा खाना पसंद नहीं हैं लेकिन उन्हें अपनी बीवी के हाथों की बनी ice cream और digestive biscuits बहुत पसंद हैं। गौरी खान अपने पति की खास फरमाइश पर अकसर उनके लिए घर पर ice cream और digestive biscuits बनाती हैं।
शाहरुख खान को ब्लैक कॉफी पसंद है
शाहरुख खान ने मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वो दिन में कम से कम 30 कप ब्लैक कॉफी पीते हैं। उन्हें कॉफी बहुत पसंद है और इसे पीने से उन्हें एनर्जी मिलती है और वो रिलेक्स फील करते हैं।
Read more: ये हैं दिव्यंका-विवेक के कॉफी सीक्रेट्स
शाहरुख खान ने बनाया खाना
जब शाहरुख ने सोशल मीडिया पर खाना बनाते हुए अपना ये वीडियो अपलोड किया तो ये कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। खान साहब को खाना बनाने में कितना मज़ा आता है ये आप इस वीडियो को देखकर समझ जाएंगें।
अजीबोगरीब खाना देखकर शाहरुख चौंक गए
शाहरुख खान ने जब ये अजीबोगरीब खाना देखा तब वो इसे देखकर चौंक गए। उन्होंने इसका फोटो क्लिक किया और अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए ये लिखा- Lunch break on set. But how do u eat sumthing that looks so scary & has 3 hearts!
Watch more: शेफ अमृता रायचंद को बॉलीवुड स्टार्स केक का कौन सा flavour लगते हैं ?