herzindagi
Best food spots in Delhi,

बारिश के मौसम में कुछ चटपटा है खाना? दिल्ली की इन 3 मशहूर जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर

Delhi famous food spots: अगर आप भी दिल्ली में रहती हैं और आपका भी बारिश के मौसम में कुछ चटपटा खाने का मन कर रहा है तो आज हम आपको दिल्ली की कुछ फेमस जगहों के नाम बताने जा रहे हैं। जहां फूड लवर्स को खाने की बहुत सी टेस्टी चीजें मिल जाएगी।
Editorial
Updated:- 2025-08-01, 15:34 IST

राजधानी दिल्ली अपने फेमस फूड के लिए जानी जाती है। यहां आपको हर गली-नुक्कड़ में खाने-पीने की ढेरों स्टॉल्स देखने को मिल जाएंगी। पुरानी दिल्ली की कई जगह तो आज भी अपने फेमस फूड के लिए जाने जाते हैं। यहां आकर आपको टेस्टी डिशेज की महक ही मन को ललचा देगी। वहीं बारिश के मौसम में खाने का सबसे ज्यादा मन करता है। इस मौसम में हमें तीखी चीजें सबसे ज्यादा पसंद आती हैं। ऐसे में राजधानी दिल्ली के कुछ स्पॉट्स तो स्वादिष्ट खाने के लिए जाने जाते हैं। अगर आप दिल्ली में रहती हैं और बरसात के मौसम में कुछ अच्छा खाने का मन कर रहा है तो दिल्ली के ये फेमस हॉट स्पॉट को एक्सप्लोर करना बिल्कुल नही भूलना है। यहां हर तरह के खाने और स्वीट डिशेज का स्वाद चखने को मिल जाएगा। यदि आप खाने-पीने की शौकीन हैं फिर तो आप इन जगहों पर जरुर जाएं। बारिश के साथ चटपटी चाट का मजा आपके स्वाद को दोगुना कर देगा। आइए फिर देख लेते हैं उन जगहों के नाम।

चांदनी चौक मार्केट  

चांदनी चौक दिल्ली की सबसे फेमस मार्केट है। यहां आपको शॉपिंग से लेकर खाने-पीने की कई वैरायटी मिल जाएंगी। हालांकि यह थोड़ी व्यस्त मार्केट है, लेकिन आपको यहां जरुरत का हर सामान मिल जाएगा। इस मार्केट में आपको चाट-पकौड़ी से लेकर छोले-भटूरे और चांदनी-चौक के फेमस पराठों का भी स्वाद मिल जाएगा। इसके अलावा यहां अप कई तरह की मिठाइयां, आइसक्रीम और अन्य कई चीजों का स्वाद ले सकती हैं। यह काफी भीडभाड वाला बाजार है। ऐसे में बेहतर होगा आप यहां अपना वाहन लेकर नही आएं। यहां मिलने वाली हर डिश की कीमत भी काफी कम है।

nehru place

नेहरू प्लेस मार्केट  

दिल्ली का यह मार्केट भी काफी पुराना है। वैसे तो यह बाजार इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए काफी फेमस है, लेकिन यहां आपको खाने-पीने के भी कई ऑप्शन मिल जाएंगे। ऐसे में यदि आपको लंच करने का मन है तो इस मार्केट में आपको मटर पनीर, शाही पनीर और चावल का बेहतरीन स्वाद खाने को मिल जाएगा। जिसका स्वाद शायद ही आपने कभी खाया होगा। इनकी दुकान नेहरू प्लेस के मेन मार्केट में है। इसके अलावा यहां आपको टिक्की चाट, पानीपुरी, डोसा आदि की भी कई स्टॉल्स देखने को मिल जाएंगी।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: दिल्ली को मिलने जा रहा है नया फूड नाइट मार्केट! जानिए एनसीआर में और कहां लगती हैं Night Food Markets

delhi famous food stalls

सत्य निकेतन

यह भी दिल्ली की फेमस फूड हॉटस्पॉट की जगहों में से एक हैं। सत्य निकेतन साउथ कैंपस के पास स्थित है। यहां आपको सुबह से लेकर शाम तक यंगस्टर्स का जमावड़ा देखने को मिल जाएगा। यहां के मोमोज से लेकर पराठे, मैगी सब बेहद जायकेदार होता है। बारिश में चाय के साथ पराठे और मैगी का स्वाद बेहतरीन लगता है। इस जगह की वाइब भी काफी अच्छी है। इस जगह पर आपको दोस्तों की टोली खाने-पीने के साथ हंसी-ठहाके भी लगाती नजर आ जाएगी। शाम के वक्त तो यहां का माहौल काफी खुशनुमा होता है।

ये भी पढ़ें: पुरानी दिल्ली जाएं तो यह 5 स्ट्रीट फूड जरूर खाएं

chandni chowk

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।