खाने के बाद कुछ मीठा हो जाए। अक्सर लोग खाने के बाद कुछ मीठा खाना पसंद करते हैं और इस वजह से खाने के बाद मीठे की डिमांड होती है। लेकिन, कई लोगों को मीठा कम पसंद होता है। ये लोग सिर्फ मसालेदार खाना पसंद करते हैं और ये ही वजह से है कि ये लोग हर चीज में कुछ मसालेदार खोजते हैं। वहीं अगर आपको भी मसालेदार खाना पसंद है साथ ही, ये भी चाहती हैं कि ये हेल्दी हो तो आप ठेचा चिली ब्रेड पुडिंग ट्राई कर सकती हैं। इस ठेचा चिली ब्रेड पुडिंग को आप ब्रेकफ़ास्ट के दौरान बना सकती हैं जो आपके ब्रेकफास्ट को एक नया ट्विस्ट देने का काम करेगा।
दरअसल, पुडिंग को मीठा डेसर्ट बताया जाता है और देश-विदेश में लोग इसे मीठा खाने के दौरान इस खाना पसंद करते हैं। लेकिन, आगर आप चाहती हैं कि पुडिंग थोडा मसालेदार हो तो आप ये ठेचा चिली ब्रेड पुडिंग की रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। ये रेसिपी शेफ अजय चोपड़ा की है और ये रेसिपी आपके खाने को मसालेदार और चाटपटा बनाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।
इसे भी पढ़ें- झटपट तैयार करें पंजाब के स्पेशल पकोड़े, स्वाद ऐसा खुद को नहीं पाएंगे रोक
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें- आपको पता है कि केक, मफिन और पुडिंग के लिए अलग होता है बैटर, बेक करते हुए रखें इन चीजों का ध्यान
यदि आपको हमारी बताई यह रेसिपी पसंद आई हो तो अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
ठेचा चिली ब्रेड पुडिंग
एक पैन में तेल गरम करें, उसमें जीरा, लहसुन और हरी मिर्च सुनहरा होने तक भूनें।
एक कटोरे में अंडे और दूध साथ ही ठेचा, नमक, कसा हुआ पनीर और टोस्टेड ब्रेड के टुकड़े मिलाएँ।
बेक हो जाने के बाद, ओवन से निकालें और इसे थोड़ा ठंडा होने के बाद टुकड़ों में काटें।
एक पैन में मक्खन गरम करें और इन टुकड़ों को सुनहरा होने तक सेंकें। हनी सॉस के साथ इसे सर्वे करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।