चाय का नाम सुनते ही सबसे पहले ध्यान में आता है कि चाय के साथ स्नैक्स में खाने के लिए क्या होगा। कोई बिस्कुट से काम चला लेता है, तो कोई सैंडविच, पकौड़े आदि चाय के साथ खाना पसंद करता है। ऐसे में अगर इनके अलावा स्नैक्स में खाने के लिए कुछ अलग और लाजवाब स्नैक्स मिल जाए तो फिर बात ही अलग है। जी हां, आप रेसिपी ऑफ़ डे में हम आपको एक खास 'पोटैटो पॉकेट्स' स्नैक्स की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसे आप कभी भी आसानी से घर पर बना सकती हैं। इसे बनाने में अधिक समय भी नहीं लगता है और न ही अधिक मेहनत। खासकर इस स्नैक्स को बच्चे भी खूब पसंद करेंगे। इसे आप किसी पार्टी में भी आसानी से शामिल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
घर पर आप भी आसानी से बनाएं पोटैटो पॉकेट्स।
सबसे पहले आप एक पैन में बटर गरम करके उसमें प्याज को सुनहरा होने तक भून लीजिये।
भूनने के बाद इसमें उबले हुए आलू, नमक, मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिये।
इधर आप एक बर्तन में मैदा और हल्का नमक डालकर मैदा को गुंथ लीजिये और इसे लगभग 10-15 मिनट के लिए अलग रख दीजिये।
15 मिनट बाद इस आटे में से लोई लीजिये और छोटी-छोटी लोई बनाकर आलू भर लीजिये और किनारे को अच्छे में फोल्ड कर लीजिये ताकि आलू बहार न निकले।
अब आप ओवन को 200 डिग्री पर प्री-हिट कीजिये। इधर आप बेकिंग ट्रे में पोटैटो पॉकेट्स को रखकर ओवन में सुनहरा होने तक बेक कर लीजिये।
तैयार है टेस्टी और लाजवाब पोटैटो पॉकेट्स सर्व करने के लिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।