मीठा खाना अधिकतर सभी को पसंद होता है और अगर केक मिल जाए, तो बात ही अलग होती है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को चॉकलेट केक बेहद पसंद आता है और जब हम इसे घर पर बनाते हैं, तो यह स्वादिष्ट के साथ हेल्दी भी होता है। लेकिन अगर बात की जाए मार्बल केक की, तो यह कॉफी से साथ बेहद स्वादिष्ट लगता है। घर में मौजूद सामग्री से हम मार्बल केक आसानी से बना सकते हैं, जिसमें वनिला एसेंस, चीनी, बटर जैसी चीजें शामिल हैं। अगर आपके पास ओवन नहीं है, तो कढ़ाई में भी मार्बल केक बनाया जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं मार्बल केक की रेसिपी।
घर में बनाएं मार्बल केक रेसिपी
मार्बल केक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में ऑयल, दही, चीनी और वनिला एसेंस मिला लें। फिर इसमें मैदा, मिल्क पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा के साथ दूध मिलाएं और स्मूद बैटर बना लें।
अब थोड़े से बैटर को अलग निकाल लें और उसमें कोकोआ पाउडर व दूध डालें। इसे थोड़ा-सा गाढ़ा रखें और सही तरह से मिक्स कर लें। यह आपके केक को चॉकलेटी टेस्ट देने में मदद करेगा।
एक कैक टीन लें और उसमें हल्का-सा ऑयल लगाकर, बटर पेपर लगा दें। सबसे पहले प्लेन बैटर डालें, जो हमने स्टेप 1 में बनाया था, फिर चॉकलेटी बैटर डालें। एक-एक करके दोनों को थोड़ा-थोड़ा डालेंगे, जिससे आपके केक में डिजाइन बन सके।
जब सारा बैटर कैक टीन में रख दें, तो एक टूथपिक की मदद से उसपर डिजाइन बनाएं, आप गोलाकार या सीधी-सीधी धारियां बना सकते हैं।
कढ़ाई को गरम करें और उसमें केक स्टैंड रखकर, कैक टीन को उसके ऊपर रख दें। ध्यान रहे कि आप केक को ज्यादा छुएं नहीं और उसे धीरे से उठाकर ही कढ़ाई में रखें।
केक को ढ़ककर लगभग 30 मिनट के लिए पकने दें और आपका केक तैयार हो जाएगा। अगर आपके पास ओवन है, तो केक को कंफेक्शन मोड पर सेट करके बेक कर सकते हैं।
मार्बल केक को बाहर निकालें और उसके बराबर पीस कर लें। आप इसे चाय या कॉफी के साथ भी सर्व कर सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।