seema ke phool ki sabji

Anti- Ageing Recipe: रहना चाहती है लंबे समय तक जवां तो घर पर ही बनाएं ‘केले के फूल’ की सब्जी

अगर आपकी त्वचा पर एजिंग मार्क्स हो रहे हैं तो आपको घर पर ही आसानी से बन जाने वाली केले की सब्जी खानी चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2019-12-05, 09:00 IST

आपने सरसों के फूल, गोभी का फूल, सहजन के फूल की सब्जी के बारे में सुना होगा मगर आज हम आपको केले के फूल की सब्जी बनाना सिखाएंगे। केले के फूल के बारे में आपने बहुत कम सुना होगा। यहां तक की कच्चे केले की तो सब्जी आपने खाई होगी मगर केले के फूल को शायद ही आपने देखा या नोटिस किया होगा। केले का फूल आम फूलों जैसा ही दिखता है और गुलाबी रंग का होता है मगर, यह आकार में कुछ बड़ा होता है और इसकी पंखुडि़यों के बीच में एक सफेद रंग का फूल होता है जिसे खाया जा सकता है और जिसकी बेहद स्वादिष्ट सब्जी भी बनाई जा सकती हैं। वैसे तो यह तरी वाली सब्जी भी बन सकती हैं मगर, आप यदि पहली बार केले के फूल की सब्जी बना रही हैं तो आपको सूखी सब्जी से शुरुआत करनी चाहिए। आपको बता दें कि केले के फूल में एंटी ऑक्सीडेंट्स का खजाना होता है और इस फूल की सब्जी आपको खाने से आपकी त्वचा से एजिंग मार्क्स चले जाते हैं और आपकी त्वचा यूथफुल नजर आने लग जाती है। 

 

 

 

 

 

 

‘केले के फूल’ Recipe Card

अगर आपको स्‍वाद के साथ-साथ सेहत का भी मजा चाहिए तो आपको केले के फूल से बनी सब्‍जी जरूर खानी चाहिए।

Vegetarian Recipe
Total Time: 30 min
Prep Time: 15 min
Cook Time: 15 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Main Course
Calories: 125
Cuisine: Indian
Author: Anuradha Gupta

Ingredients

  • 1 केले का फूल
  • 2 आलू
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी
  • 2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच गर्म मसाला
  • 1 छोटा चम्मच गर्म मसाला
  • 1 छोटा चम्मच अमचूर
  • 1 बड़ा चम्मच तेल
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • नमक स्वादानुसार

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले केले के फूल को साफ कर लें और उसे अलग रख दें। ध्यान रखिएगा कि फूलों की पंखुडि़यों को अलग कर दें।

  2. Step 2:

    इसके बाद एक आलू को छीलें और उसे फिंगर चिप्स नूमा काट लें।

  3. Step 3:

    केले के फूल को छील लें और आलू के फिंग चिप्स के साथ मिक्स कर लें। दोनों को नमक के पानी में उबाल लें और फिर पानी से हटा कर अलग रख लें।

  4. Step 4:

    एक कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें जीरा डालें। इसके बबाद फूल और आलू को उसमें छौकें।

  5. Step 5:

    इसमें हर तरह के मसाले डालें और अच्छी तरह से इसे मिलाएं। जब सब्जी पक जाए तो उसमें गरम मसाला और अमचुर पाउडर डालें। और गरम गरम परोसें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।