herzindagi
how to make kesar pista white chocolate truffle main

मीठे की क्रेविंग को शांत करने के लिए घर पर बनाएं केसर-पिस्ता व्हाइट चॉकलेट ट्रफल

अगर आपको मीठा पसंद और आप घर पर अपने लिए कुछ स्‍पेशल बनाना चाहती हैं तो इस ट्रफल को जरूर ट्राई करें। इसे बनाने में आपको ज्‍यादा मेहनत नहीं लगेगी।
Editorial
Updated:- 2020-07-07, 08:30 IST

क्‍या आपको खाना खाने के बाद मीठा खाने की क्रेविंग होती है? पर आप रसगुल्‍ला या जलेबी खाना पसंद नहीं करती, बल्कि आपकी पहली पसंद चॉकलेट है। तो हम आपको बताने वाले है व्हाइट चॉकलेट ट्रफल बनाने का तरीका। केसर और पिस्ते में लिपटी व्हाइट चॉकलेट ट्रफल आपके मीठे की क्रेविंग को शांत करने के लिए सबसे बेस्‍ट स्वीट डिश है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे बनाने में ना हो आपको बहत ज्‍यादा मेहनत करनी पड़ती है और ना ही ज्‍यादा सामग्री लगती है। एक बार आप इस ट्रफल को बनाना सीख गई तो घर वालों से लेकर दोस्‍तों तक में आपकी डिमांड बढ़ने वाली है। तो देर किस बात की है चलिए जानते हैं इस ईजी फ्यूज़न स्वीट डिश को बनाने का सही तरीका।

केसर-पिस्ता व्हाइट चॉकलेट ट्रफल Recipe Card

यह एक ईजी फ्यूज़न स्वीट डिश है।

Vegetarian Recipe
Total Time: 60 min
Prep Time: 40 min
Cook Time: 20 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 175
Cuisine: Indian
Author: Reeta Choudhary

Ingredients

  • व्हाइट चॉकलेट- 200 ग्राम
  • डबल क्रीम- 80 मिली
  • बटर- 1 टेबल स्पून
  • बादाम-पिस्ता- 1/3 कप
  • जायफल पाउडर- 1/4 टेबल स्पून
  • केसर- 1/2 टेबल स्पून
  • सिल्वर वर्क- 1-2

Step

  1. Step 1:

    केसर-पिस्ता व्हाइट चॉकलेट ट्रफल बनाने के लिए सबसे पहले चॉकलेट को कद्दूकस कर लें और बादाम-पिस्ता को दरदरा पीस लें।

  2. Step 2:

    अब गैस पर एक पैन चढ़ाए और इसे गर्म होने दें। जब पैन गर्म हो जाए तो इसमें क्रीम डालें और गर्म करें। अब इसमें केसर और जायफल पाउडर डालें और साथ ही पैन को गैस से उतार लें।

  3. Step 3:

    इस पेस्‍ट को पैन से निकालकर इलेक्ट्रिक बीटर में डालें और स्मूद होने तक फेंटे। जब पेस्‍ट स्मूद हो जाए तो इसे दोबारा पैन में डालें और गर्म करें। जब इसमें से बुलबुले उठने लगे तो गैस बंद कर दें।

  4. Step 4:

    अब एक बाउल लें और उसमें कद्दूकस की हुई चॉकलेट, बटर और गर्म की किए हुए क्रीम के पेस्‍ट को डालें और अच्‍छे से मिलाएं। इसे पांच मिनट तक ऐसे ही रहने दें।

  5. Step 5:

    इस मिश्रण को 3-4 घंटे तक फ्रिज में सेट होने के लिए रखें और पूरी तरह से ठंडा होने दें। ध्‍यान रखें की इसे ढककर ही फ्रिज में रखें।

  6. Step 6:

    तीन-चार घंटे बाद इस मिश्रण को र्फिज से निकालें और इसकी थोड़ी-थोड़ी मात्रा लेकर उनके बॉल्स बनाएं, फिर इन बॉल्स को बादाम-पिस्ता पाउडर में लपेटे। अब इनपर सिल्वर वर्क लगाएं। तैयार है आपकी केसर-पिस्ता व्हाइट चॉकलेट ट्रफल।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।