अगर इस बार बच्चे पास्ता खाने की जीद करें तो उन्हें एक नए तरीके से पास्ता बनाकर खिलाएं। इस तरह से बना पास्ता उनको जरूर पसंद आएगा। अगर आपके बच्चे को पास्ता और चिकन दोनों पसंद है तो ये डिश उनको जरूर भाएगी। जब उनको जोरों की भूख लगी हो लेमन चिकन पास्ता बनाकर दें। पास्ता झट से बन जाने वाली डिश है और इससे पेट भी भर जाता है। तो इस बार घर पर इसे जरूर ट्राई करें। आज हम आपको बता रहे लेमन चिकन पास्ता रेसिपी के बारे में। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
इस पास्ता में बोनलेस चिकन का इस्तेमाल जाता है और इसे पहले से उबाल लिया जाता है।
लेमन चिकन पास्ता बनाने के लिए सबसे पहले पास्ता को उबाल लें। इसके लिए गैस पर मध्यम आंच पर एक पैन चढ़ाए और इसमें पानी डालें और उबलने दें। जब पानी उबाल जाए तो इसमें पास्ता डालें और उबलने दें। इसमें थोड़ा सा तेल भी डालें ताकि पास्ता आपस में चिपके नहीं। जब पास्ता उबल जाए तो इसका पानी छान लें और गर्म पानी से निकालते ही इसे तुरंत ही ठडे पानी से धो लें, इससे पास्ता खिला-खिला रहेगा। फिर इसे एक कटोरी में अलग से निकाल लें।
अब बोनलेस चिकन को अच्छे से धोएं। गैस पर मध्यम आंच पर एक पैन चढ़ाए इसमें पानी और चिकन डालें और उबलने दें।
गैस पर मध्यम आंच पर एक नॉन स्टिक पैन चढ़ाए और इसमें तेल डालें और गर्म होने दें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें कटी हुई लहसुन डालें और फ्राई करें। फिर उसमें सूखी लाल मिर्च डालें।
अब इसमें पकाया हुआ चिकन डालें और आंच तेज करें और इसे दो मिनट तक पकाएं। फिर इसमें पकाया हुआ पास्ता और स्वादानुसार नमक डालें और अच्छे से मिलाएं।
अब आंच को धीमा कर दें और इसमें ताजी क्रमी मिलाएं और इसे दो मिनट तक पकाएं। फिर गैस बंद कर दें। इसके बाद इसमें नींबू का रस और चीज घिसकर डालें।
तैयार है आपका लेमन चिकन पास्ता। इसे आप सर्विंग बाउल में निकाल लें और ऊपर से चिली फ्लेक्स और पार्सले से गार्निश करें और गरम गरम सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।