South Indian Karwa Chauth Customs: उत्तर भारत में करवा चौथ के पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर सुहागिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती और चांद निकलने के बाद पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलती हैं। यह त्योहार उत्तर भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में अपने-अपने ढंग से मनाया जाता है, वहां के रिचुअल एक-दूसरे से अलग-अलग होते हैं। जहां उत्तर प्रदेश में मिट्टी के करवे में चूरा और गट्टा भरती हैं। वहीं बिहार और झारखंड में करवा चौथ के दिन लोग दूध और पानी का चांद को अर्घ्य देते हैं। एक ऐसा ही रिचुवल तमिलनाडु में मनाया जाता है, जिसमें सुहागिन महिलाएं चावल से मीठा व्यंजन बनाकर धागे में पिरोकर उसे गले में पहनती हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि आखिर वहां की महिलाएं ऐसा क्यों करती हैं और इसका महत्व क्या है।
यह धागा पति-पत्नी के बीच के अटूट रिश्ते और सौभाग्य के बंधन का प्रतीक है। जिस तरह मंगलसूत्र या तमिल में थिरुमांगल्यम गले में पहना जाता है, उसी तरह इस धागे को वैवाहिक जीवन को मजबूत करने के लिए पहना जाता है। गले में इसे पहनने का अर्थ है कि वह अपने सौभाग्य और पति की लंबी आयु को हर पल अपने साथ रखती है।
इसे भी पढ़ें- करवा चौथ पर मिट्टी का करवा ही क्यों होता है शुभ? जानें इसका रहस्य और पूजा विधि
भारतीय संस्कृति में चावल को अन्नपूर्णा और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। तमिलनाडु में यह मुख्य फसल है। पूजा के दौरान या बाद में चावल के मीठे व्यंजन को धारण करने का अर्थ है, घर में धन, धान्य और संपन्नता का हमेशा वास बना रहे। वहीं मीठा व्यंजन वैवाहिक जीवन में प्रेम और मिठास को बनाए रखने की कामना को दर्शाता है। यह मीठी माला इस उम्मीद का प्रतीक है कि पति-पत्नी का रिश्ता हमेशा मिठास से भरा रहे।
करवा चौथ का व्रत उत्तर भारतीय त्योहार है, लेकिन दक्षिण भारत में इसे करक चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। तमिलनाडु में इस रस्म को निभाने का अर्थ है कि वे अपने त्योहार में दक्षिण की स्थानीय सामग्री और पारंपरिक पहनावे को शामिल करके इसे अपनी संस्कृति के अनुरूप ढालते हैं, जिससे यह परंपरा और भी खास बन जाती है।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में करवा चौथ के दिन मिट्टी के करवे में क्यों भरे जाते हैं चावल और गेहूं?
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।