आप सब लोग बखूबी जानते हैं कि पालक खाने के कई सारे फायदे हैं, लेकिन पालक और इसे बनी सब्जी बहुत कम लोग ही खाना पसंद करते हैं। कुछ लोग तो पालक को हाथ तक नहीं लगाते हैं, तो ऐसे में जरूरी पोषक तत्व उनके शरीर में नहीं जा पाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि आज हम आपके लिए पालक पत्ता चाट की स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं, जो यकीनन आपके बच्चों को बेहद पसंद आएगी।
बता दें कि पालक पत्ता चाट को बनाना न सिर्फ आसान है बल्कि टेस्टी भी है, जिसे इमली की चटनी और दही के साथ सर्व किया जाता है। आप भी इसे स्नैक्स में बना सकती हैं कैसे आइए जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- शेफ कुनाल कपूर से जानिए मिर्ची का अचार बनाते समय किन टिप्स का रखें ध्यान
यह विडियो भी देखें
Image Credit- (@www.chefkunalkapur.com)
घर पर इस तरह बनाएं क्रिस्पी पालक पत्ता चाट।
पालक पत्ता चाट बनाने के लिए सबसे पहले पालक के पत्तों को तोड़ लें और धोकर साइड में रख दें।
फिर एक कटोरे में बेसन,नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर डालें और पानी की सहायता से घोल तैयार कर लें।
अब कढ़ाही में तेल डालें और पालक के पत्तों को घोल में डुबोकर तेल में फ्राई कर लें।
अब इसे एक प्लेट में निकालें और पालक के पत्तों को रखें। फिर इसके ऊपर दही, इमली की चटनी डाल दें।
फिर इसमें नमक, चाट मसाला, अनार के दाने, सेव आदि डालें और तुरंत सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।