Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    सांबर या चावल के साथ जरूर ट्राई करें गोभी के पत्ते की चटनी

    गोभी के पत्तो की चटनी एक सरल और स्वादिष्ट रेसिपी है जिसमे फूल गोभी के पत्तों का यूज़ किया जाता है। आप इन पत्तों को सलाद, ग्रेवी आदि में भी यूज़ कर सकती हैं। गोभी के पत्तो की चटनी को वेजिटेबल सांबर और चावल के साथ दिन के खाने के लिए सर्व करें। 
    author-profile
    • Kirti Jiturekha
    • Her Zindagi Editorial
    Updated at - 2018-10-30,18:20 IST
    Next
    Article
    cauliflower leaves chutney

    गोभी के पत्तो की चटनी एक सरल और स्वादिष्ट रेसिपी है जिसमे फूल गोभी के पत्तों का यूज़ किया जाता है। आप इन पत्तों को सलाद, ग्रेवी आदि में भी यूज़ कर सकती हैं। 

    गोभी के पत्तो की चटनी को वेजिटेबल सांबर और चावल के साथ दिन के खाने के लिए सर्व करें। 

    क्या-क्या चाहिए गोभी के पत्ते की चटनी बनाने के लिए? 

    • थोड़े से गोभी के पत्ते
    • 4 टमाटर
    • इमली
    • 2 बड़े चमच्च सफ़ेद उरड़ की दाल
    • 3 सुखी लाल मिर्च
    • नमक  स्वादानुसार
    • चुटकी भर हींग 
    • 3 कली लहसुन
    • चुटकी भर हल्दी पाउडर 
    • 1 बड़ा चमच्च तेल
    • 1 छोटा चमच्च राइ
    • 1 छोटा चमच्च जीरा
    • 1 टहनी कढ़ी पत्ता

    cauliflower leaves chutney inside

    ऐसे बनती है गोभी के पत्ते की चटनी 

    • गोभी के पत्तो की चटनी को बनाने के लिए सबसे पहले गोभी के अंदर की पत्तिया निकाले और अच्छी तरह से धो ले. सूखा ले और अच्छी तरह से काट ले। 
    • एक कढ़ाई में तेल गरम कर ले। इसमें उरद दाल, सुखी लाल मिर्च डाले और दाल के सुनहरा होने तक पकाए। अलग से रख दे। 
    • उसी कढ़ाई में थोड़ा और तेल डाले। इसमें गोभी के पत्ते, नमक डाले और पत्तो के नरम होने तक पकाए। 

    cauliflower leaves chutney inside

    अब इसमें टमाटर, लहसुन डाले और अच्छी तरह से मिला ले. टमाटर के नरम होने तक पकाए। पकने के बाद, गैस बंद करें और इस मिश्रण को ठंडा होने दे. इसे एक मिक्सर ग्राइंडर में दाल के मिश्रण के साथ डाले और पीस ले। 

    थोड़ा पानी और नमक डाले और एक बार फिर से पीस ले। 

    तड़के के लिए, एक तड़का पैन में राइ डाले। 10 सेकण्ड्स बाद इसमें जीरा, हींग और कढ़ी पत्ता डाले। 15 सेकण्ड्स बाद इसे चटनी में डाले और मिला ले।  गोभी के पत्तो की चटनी को वेजिटेबल सांबर और चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi