शाम के टाइम चाय के साथ टेस्टी और लाजवाब कोई स्नैक्स चखने के लिए मिल जाए तो फिर किसी को भी कुछ अधिक बोलने की ज़रूरत नहीं होती है। पकौड़े, चाट आदि ऐसे कई स्नैक्स को बिना चाय के भी लोग खूब खाना पसंद है। कई महिलाएं तो किसी-किसी स्नैक्स को पार्टी में भी बड़ी उत्सुकता के साथ शामिल करना पसंद करती हैं। लेकिन, अगर आप पार्टी के साथ घरवालों के लिए भी कुछ अलग स्नैक्स बनाने के बारे में सोच रही है, तो आज हम आपको 'बेसन पापड़ी' के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में।
यह विडियो भी देखें
इस आसान विधि से आप भी बनाएं बेसन पापड़ी।
इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप बेसन में कसूरी मेथी, अजवाइन और नमक डालकर मिक्स कर लीजिये।
मिक्स करने के बाद आप इसमें चिली फ्लेक्स, हल्का तेल और पानी डालकर अच्छे से गूंथ लीजिये।
बेसन गुथने के बाद आप इसके ऊपर से चारों साइड हल्का तेल लगाकर कुछ देर के लिए सूती कपड़े से ढककर रख दीजिये।
लगभग 10 मिनट बाद आटे में से लीजिये और पापड़ी के आकार में बेल लीजिये।
इधर आप एक कढ़ाई में तेल गरम करें और तेल गरम होने के बाद पापड़ी को डालें और दोनों साइड अच्छे से फ्राई कर लीजिये।
फ्राई करने के बाद किसी प्लेट में निकालकर चटनी या फिर चाय के साथ खाने के लिए सर्व कीजिये।
यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।