ऐसा कई बार होता है जब सुबह देर से उठने पर सारे काम लेट हो जाते हैं। ऐसे में हर मां को बस एक ही टेंशन सताती हैं कि कही उसका बच्चा आज बिना लंच बॉक्स लिए ही स्कूल न चला जाए। ऐसे वक्त में झटपट बन जाने वाली रेसिपीज बहुत काम आती हैं। ऐसी ही एक रेसिपी है दही के सैंडविच की। आपने कई तरह के सैंडविच बनाए होंगे। मगर, दही के सैंडविच बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होते हैं साथ ही यह बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाते हैं। बेस्ट बात तो यह है कि आप इस सैंडविच को किसी भी सॉस के साथ बच्चे के बॉक्स में रख सकती हैं। इस सैंडविच को दही के साथ प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च और धनिया पत्ती मिला कर बेहद कम समय में तैयार किया जा सकता है। चलिए तो इस झटपट बन जाने वाले सैंडविच को बनाने की विधि आपको बताते हैं।
बच्चों के टिफन में कुछ टेस्टी और हेल्दी रखना चाहती हैं तो सीखे 'दही के सैंडविच' बनाने की रेसिपी।
सबसे पहले आपको एक मलमल के कपड़े में रात भर के लिए दही को बांध कर टांगना होगा। इससे दही में मौजूद सारा गाढ़ापन दूर हो जाएगा।
इसके बाद आपको गाजर को कद्दूकस करना है। साथ ही शिमला मिर्च, प्याज और टमाटर को बारीक टुकड़ों में काट लें। ध्यान रखें कि यह आपको सुबह ही करना है। रात में सब्जियों को काट कर न रखें ये नुकसान कर सकती हैं।
कटी हुई सब्जियों को दही में मिलाएं। इसके बाद इसमें नमक, कालीमिर्च और चाट मसाला मिलाएं।
इस सामग्री को ब्रेड में लगाएं। तवा गरम करें और उसमें घी डालें। घी के गरम होने पर उसमें थोड़ा सरसों दाना डालें।
इसके बाद ब्रेड को दोनों ओर से धीमी आंच पर सकें। जब यह क्रिस्पी हो जाए तो इसे टिफन पर पैक करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।