महिला उद्यमी विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति कर रही हैं, जिनमें टेक्नोलॉजी, पर्सनल केयर, फैशन और यहां तक कि रियल एस्टेट भी शामिल हैं। आज महिलाएं बिजनेस लीडर्स के रूप में अपनी काबिलियत दिखा रही हैं और अपने हौसले व जुनून से अन्य महिलाओं को भी सशक्त बना रही हैं। बीते सोमवार (24 फरवरी) को दिल्ली के ललित होटल में HerZindagi WomenPreneurs Awards के तीसरे संस्करण का सफल आयोजन किया गया, जहां महिला उद्यमियों की सफलता और लीडरशिप को सम्मानित किया गया। ये वह महिलाएं हैं, जिन्होंने इनोवेशन, दृढ़ता और नेतृत्व की मिसाल पेश की है। इस समारोह के नॉलेज और इकोसिस्टम पार्टनर FICCI, कम्युनिटी पार्टनर Wommanovator, डिजिटल मीडिया पार्टनर Daily Hunt, फ्रेगरेंस पार्टनर Fronzie Folksy, गिफ्टिंग पार्टनर Clovia और पार्टनर LIC रहे।
WomenPreneurs Awards 2025 समारोह में कई विजनरी महिला लीडर्स, अधिकारी और उद्यमी शामिल हुए। यह कार्यक्रम ज्ञानवर्धक रहा, जहां पैनल डिस्कशन और फायरसाइड चैट के माध्यम से उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों औरमहिलाओं के योगदान पर चर्चा की गई। इस समारोह में स्पेशल गेस्ट बांसुरी स्वराज (सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता और सांसद) को आमंत्रित किया गया था, जिनके प्रेरक भाषण ने हॉल में बैठी सभी महिलाओं को उत्साह से भर दिया। इसी के साथ, IAS सोनल गोयल (त्रिपुरा सरकार में सचिव) ने भी महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी अपनी महत्वपूर्ण बातें साझा कीं और सभी को बड़े सपने देखने व उन्हें हकीकत में बदलने के लिए प्रेरित किया। हर सफलता के पीछे जुनून, धैर्य और एक उद्देश्य की कहानी होती है। WomenPreneurs Awards 2025 में ऐसी ही प्रेरणादायक कहानियों को स्पेशल स्पीकर्स ने हमारे साथ साझा किया।
फायरसाइड चैट के दौरान, ऑडियंस को उनकी जीवन यात्रा के बारे में जानने का मौका मिला। इनमें शामिल थीं:
शालिनी पासी: आर्ट कलेक्टर, डिजाइन और फैशन पैट्रन, फिलैंथ्रोपिस्ट, आर्ट और डिजाइन एडवाइजर एवं आर्टिस्ट।
अमायरा दस्तूर: अभिनेत्री (हिंदी, तमिल, तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में सक्रिय)
डॉली जैन: फाउंडर, I Am By Dolly Jain और सेलिब्रिटी ड्रेप आर्टिस्ट
प्रियंका चौधरी रैना: फाउंडर, Maaté
राधिका घई: किंडलाइफ के सीईओ और संस्थापक
WomenPreneurs Awards 2025 के विजेताओं के नाम
The Style Innovator Award – अंकिता बोहरा, निदेशक, AnjanaSe
The Beauty Boss Award – मालिनी अदापुरेड्डी, फाउंडर और CEO, Deconstruct
Wellness Warrior Award – सायंतनी मंडल, को-फाउंडर और CMO, What's Up Wellness
जैस्मीन मोदी, फाउंडर, Acushastra
E-Commerce Brand of the Year – आंचल महाजन, को-फाउंडर & CEO, Snooplay
Sustainable Brand of the Year – गायत्री वरुण, फाउंडर & डायरेक्टर, Green Hermitage
Young Entrepreneur Award – रितिका गर्ग, फाउंडर & CEO, Avance PR
Creative Industry Entrepreneur – अदिति श्रीवास्तव, को-फाउंडर, MD & CEO, Pocket Aces
Fintech Entrepreneur – श्रुति अग्रवाल, को-फाउंडर, Stashfin
Shattering Boundaries Award – ममता रावत, डायरेक्टर, Jyoma Solutions Pvt. Ltd.
Tech Disruptor Award – मोनिका तिवारी, को-फाउंडर, Khetar Green Tech Pvt Ltd
Hospitality and Tourism Award – शिखा सरीन, फाउंडर, Festyn Group of Resorts
Excellence in Education Award – अपर्णा सिंघल, को-फाउंडर, GuruVerse AI
Startup Visionary of The Year – श्रेया शर्मा, फाउंडर & डायरेक्टर, Rest The Case
Culinary Visionary Award – भावना बिष्ट, फाउंडर, Cafe Commune
गौरी देवीदयाल, डायरेक्टर & को-फाउंडर, Food Matters Group
Best in Lifestyle Products Award – पूजा बंसल, फाउंडर, Artiques by Pooja Bansal
Changemaker Award – नीता दीवान, फाउंडर एवं निदेशक, Unmish कंचन गुप्ता, फाउंडर & CEO, Haxor
Corporate Conqueror Award – ज्योति जैन, संयुक्त प्रबंध निदेशक, T. T. Limited
Artisan Excellence Award – अंजलि सिंह, सचिव, JUTE ARTISANS GUILD ASSOCIATION
HerZindagi WomenPreneurs Awards एक ऐसा प्रयास है, जो महिला-नेतृत्व वाले उद्यमों को पहचान देने और एक सशक्त इकोसिस्टम तैयार करने के लिए समर्पित है। हमारा उद्देश्य उन महिलाओं के इनोवेटिव और क्रिएटिव बिजनेस आइडियाज़ को सराहना है, जो अपने ब्रांड को ग्लोबल पहचान दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। क्योंकि बदलाव की राह पर चलने वाली ये प्रेरणादायक महिलाएं पारंपरिक सोच को चुनौती देकर नए आयाम बना रही हैं।
HerZindagi's WomenPreneurs Awards 2025 का पूरा समारोह देखने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.herzindagi.com/specials/women-entrepreneur-awards/
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों