herzindagi
IPS twinkle Jain  transfer in uttar pradesh

IPS Twinkle Jain: कौन हैं नोएडा की एसीपी ट्विंकल जैन, जो लेडी सिंघम के नाम से हैं मशहूर

Twinkle Jain मथुरा में एएसपी के पद पर कार्यरत थीं, जो अब नोएडा पुलिस में सहायक पुलिस आयुक्त यानी एसीपी बन गई हैं। आइए उनके यहां तक के सफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-08-28, 14:03 IST

IPS Twinkle Jain: मथुरा के बाद ट्विंकल जैन अब नोएडा पुलिस में सहायक पुलिस आयुक्त यानी एसीपी का पदभार संभाल रही हैं। इससे पहले ट्विंकल मथुरा के सहायक पुलिस अधीक्षक यानी एएसपी के पद पर तैनात थीं। यह महिला अधिकारी 2021 बैच की आईपीएस अफसर हैं, जिनका जन्म मध्य प्रदेश के धार में हुआ था। उन्होंने अपनी दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी एग्जाम पास कर लिया था। ट्विंकल जैन की गिनती धाकड़ पुलिस में होती है और लोग उन्हें लेडी सिंघम के नाम से बुलाते हैं। 

138वीं रैंक कै साथ की थी यूपीएससी परीक्षा पास

Noida ACP Twinkle jain success story in hindi

ट्विंकल जैन ने साल 2021 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। उन्होंने इसमें 138वीं रैंक हासिल किया था। यूपीएससी की पूरी पढ़ाई इस अधिकारी ने अपने दम पर और सेल्फ स्टडी करते हुए की। ट्विंकल ने अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए यूपीएससी की परीक्षा देने का निर्णय लिया था। इस महिला अधिकारी ने अपने दूसरे ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर अफसर बन गई थी। आपको बता दें कि ट्विंकल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई होम टाउन से की हैं। उन्होंने 12वीं का एग्जाम धार जिले के सेंट जॉर्ज स्कूल से दिया था।  

इसे भी पढ़ें-  पिता के मौत के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, कॉर्पोरेट की नौकरी छोड़ नोएडा की वरदाह ने हासिल की 18वीं रैंक

मथुरा में इस पद पर तैनात थी ट्विंकल

ips twinkle jain biography in hindi

ट्विंकल जैन नोएडा में एसीपी पद संभालने से पहले मथुरा में एएसपी यानी सहायक पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत थीं। मथुरा में इस पद पर ट्विंकल की तैनाती 7 जनवरी 2024 को की गई थी। मथुरा में ट्विंकल जैन ने पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी निभाई। मथुरा में एएसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कई सख्त कदम भी उठाए हैं। यही कारण है कि सरकार की ओर से उन्हें नोएडा में  ACP के पद पर तबादला कर दिया गया। आपको बता दें, ट्विंकल जैन को उनकी सख्त कार्यशैली और ईमानदार छवि के लिए जाना जाता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-  जज्बा हो तो कुछ भी करना नामुमकिन नहीं, रोचक है 5वें प्रयास में IPS बनीं मोहिता की कहानी


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।