Smriti Irani: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और राजनेता स्मृति ईरानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह एकता कपूर के डेली सोप क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से रातों-रात फिल्म इंडस्ट्री की जाना-माना नाम बन गई थी। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने अपनी लाइफ जर्नी के बारे में कई ऐसे खुलासे किए जिसे जान आप भी चौंक जाएंगे। स्मृति ईरानी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि पहली बार एकता कपूर ने उन्हें इस शो के लिए रिजेक्ट कर दिया था। बाद में एक ज्योतिषी के कहने पर उन्हें साइन किया गया था।
View this post on Instagram
स्मृति ईरानी ने 'कर्ली टेल्स' के साथ बातचीत करने के दौरान बता कि उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था।
View this post on Instagram
कई बार रिजेक्शन मिलने के बाद उन्हें एकता कपूर का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो मिला था। सो को लेकर स्मृति ने बताया कि 'एक एस्ट्रोलॉजर की वजह से स्मृति के हाथ टीवि का ये बड़ा शो लगा था। आगे बताया कि एस्ट्रोलॉजर एकता कपूर के ऑफिस में बैठा था, जिसने मुझे देखा और कहा कि ये जो भी लड़की है इसे रोको। यह बहुत बड़ी हस्ती बनने वाली है। इसके बाद एकता ने मुझे इस शो के लिए सेलेक्ट किया।'
इसे भी पढ़ें-20 साल पहले शहीद हुए थे मेजर पिता, अब वही वर्दी पहन बेटी ने ज्वाइन की भारतीय सेना
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
स्मृति ईरानी ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि उस समय मुझे कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से 1200-13300 रुपये मिलने वाले थे। इससे पहले मैं 'मैकडॉनल्ड्स' में झाड़ू-पोछा लगाने का काम किया करती थी, जिसमें मुझे महीने का 1800 रुपये मिल जाया करता था। मुझे यह था कि यहां मुझे महीने की जगह मुझे दिन का 1200 रुपये मिलने वाला था। स्मृति ईरानी ने आगे बताया कि एकता कपूर ने मेरा कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया और अपने डेली सोप शो के लिए मुझे साइन कर लिया।
स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्हें 'हम पांच' डेली सोप शो में स्वीटी के रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था। ऑडिशन के दौरान कहा गया था कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर सही नहीं है।
इसे भी पढ़ें-कौन हैं Emma Stone? जिन्होंने दो बार जीता ऑस्कर अवॉर्ड
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।