ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अब एक जाना हुआ नाम है जिसकी मिसालें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में दी जाती हैं। लेकिन इस पोज़िशन तक पहुंचने के लिए प्रियंका चोपड़ा को काफी मेहनत करनी पड़ी है। इस मेहनत के साथ कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें उन्हें सहना पड़ा और फिर समय के साथ वे अकेले ही इस दुख से पार गुजर गईं। आज हम बात कर रहे हैं कासिटंग काउच की जिसकी बात आजकल बॉलीवुड में काफी हो रही है। ये उस समय की बात है जब प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। लगभग 17 साल पहले जब प्रियंका ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था तो उन्होंने छोटे कपड़ों की मांग करे कारण एक बड़े डायरेक्टर की फिल्म छोड़ दी थी जिसके कारण उन्हें 10 फिल्में गंवानी पड़ी थीं।
प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने 'डेक्कन क्रॉनिकल' को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उनकी बेटी को कास्टिंग काउच के कारण शुरुआती करियर में लगभग 10 बड़ी फिल्में गंवानी पड़ीं। आज की तारीख में प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार हैं जिनकी मांग हॉलीवुड में भी काफी है।
मधु चोपड़ा ने बताया कि उनकी बेटी की बॉलीवुड में शुरुआत काफी कठिन रही थी। एक डिजायनर ने उन्हें बताया कि डायरेक्टर की मांग थी कि वो फिल्म में छोटे कपड़े पहनें और अपनी सुंदर बॉडी को दिखाएं। डायरेक्टर ने कहा था कि कैमरे के सामने किसी मिस वर्ल्ड को लेने का क्या फायदा है जब वो खुद को खूबसूरत नहीं दिखा सकती है? इसके बाद प्रियंका ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
जिस तरह से मधु चोपड़ा अपनी बेटी प्रियंका चोपड़ा का प्यार करती हैं वैसे ही प्रियंका चोपड़ा भी अपनी मां को बहुत प्यार करती हैं और उन्हें अपना #GirlHero बताती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।