ट्रेनी से CEO तक...जानिए कौन हैं प्रिया नायर? जो अब संभालेंगी 50 हजार करोड़ की HUL कंपनी

Who is Priya Niar: हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की बागडोर 1 अगस्त, 2025 से प्रिया नायर संभालेंगी। बता दें कि वह इस कंपनी की सीईओ और एमडी बनने वाली पहली महिला है। चलिए जानते हैं ट्रेनी से लेकर एमडी का सफर पूरा करने वाली प्रिया नायर कौन हैं।
Priya Nair HUL CEO

Who Is First Woman CEO HUL: एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने गुरुवार को घोषणा की कि प्रिया नायर 1 अगस्त, 2025 से रोहित जावा की जगह मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त की जाएंगी। बता दें कि जिसकी जगह पर प्रिया नायर अब कंपनी की बागडोर संभालने को तैयार हैं, उनका कार्यकाल इस कंपनी में 2 साल का रहा है। 10 जुलाई को कंपनी एक अनाउंसमेंट की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रिया नायर एचयूएल बोर्ड में भी शामिल होंगी और यूनिलीवर लीडरशिप एक्जीक्यूटिव की सदस्य बनी रहेंगी। बता दें कि प्रिया, इस कंपनी में बतौर ट्रेनी आई थी। हालांकि अब वह कंपनी की सीईओ पद पर कार्यरत होने वाली हैं।

चलिए जानते हैं कंपनी में ट्रेनी से लेकर सीईऔ और एमडी तक का सफर पूरा करने वाली प्रिया नायर कौन हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई कहां से पूरी की है।

प्रिया नायर कौन हैं? (Who Is Priya Nair)

priya nair education

प्रिया नायर एचयूएल की सीईओ और प्रबंध निदेशक का पद संभालने वाली पहली महिला होंगी । उन्होंने साल 1995 में इस एफएमसीजी कंपनी के साथ अपने करियर की शुरुआत की और होम केयर की कार्यकारी निदेशक, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर की एग्जीक्यूट डायरेक्टर और ब्यूटी एंड वेलबीइंग की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर जैसी कई प्रमुख भूमिकाएं निभाईं। अपने तीन दशक लंबे करियर के दौरान, उन्होंने डव, सनसिल्क, रिन और वैसलीन जैसे लोकप्रिय ब्रांडों का नेतृत्व किया है।

प्रिया के काम की सराहना करते हुए, एचयूएल के अध्यक्ष नितिन परांजपे ने कहा कि, "प्रिया का एचयूएल और यूनिलीवर में शानदार करियर रहा है। मुझे यकीन है कि इंडियन मार्केटिंग की अपनी गहरी समझ और शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, प्रिया एचयूएल को प्रदर्शन के अगले स्तर पर ले जाएंगी।"

इसे भी पढ़ें-एसिड अटैक में खो दी अपनी आंखें, फिर भी नहीं मानी हार.. पढ़िए सीबीएसई 12वीं में 95% मार्क्स लाकर इतिहास रचने वाली कैफी की सक्सेस स्टोरी

प्रिया नायर का एजुकेशन (Priya Nair Education)

प्रिया नायर ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने साल 1994 में पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री ली।

प्रिया नायर का ट्रेनी से लेकर सीओओ तक का सफर

priya nair hul journey

लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, प्रिया नायर 1995 से एचयूएल में कई पदों पर कार्यरत रही। नीचे देखिए कब-कब प्रिया नायर ने किन पोस्ट पर काम किया-

  • 1995 : कंज्यूमर इनसाइट्स मैनेजर
  • 1998 : ब्रांड मैनेजर- डव, रिन और कम्फर्ट।
  • 2004 : मार्केटिंग मैनेजर - लॉन्ड्री
  • 2007: जनरल मैनेजर- ओरल केयर एंड डिओडोरेंट्स
  • 2009: जनरल मैनेजर- कस्टमर डेवलपमेंट जनरल
  • 2012: वाइस प्रेसिडेंट - डिटर्जेंट
  • 2014: जनरल मैनेजर, दक्षिण एशिया - होम केयर
  • 2016: एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं सीसीवीपी दक्षिण एशिया - होम केयर
  • 2020: एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं सीसीवीपी दक्षिण एशिया - सौंदर्य एवं व्यक्तिगत देखभाल
  • 2022: ग्लोबल चीफ मार्केटिंग ऑफिसर- ब्यूटी एंड वेलनेस
  • 2024: बिजनेस ग्रुप प्रेसिडेंट, ब्यूटी एंड वेलबीइंग

देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी है एचयूएल

एचयूएल भारत की सबसे बड़ी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में एचयूएल का टर्नओवर 60,680 करोड़ रुपये था। इसका मार्केट-कैप 5,69,223.73 करोड़ रुपये है। यह इसे भारत की सबसे वॉल्यूबल कंपनियों में से एक बनाता है। एचयूएल के पास 50 से ज्यादा ब्रांड हैं, जिनका इस्तेमाल लगभग हर घरों में हो रहा है। इनमें लक्स, लाइफबॉय, सर्फ एक्सेल, रिन, व्हील, पॉन्ड्स, वैसलीन, लैक्मे, डव, क्लीनिक प्लस, ब्रुक बॉन्ड, हॉर्लिक्स, किसान, आदि शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें-20 हजार रुपये से शुरू किया बिजनेस और बना ली 6 हजार करोड़ की कंपनी, मिलिए आइसक्रीम लेडी ऑफ इंडिया से

इसआर्टिकलके बारे में अपनी राय भी आप हमेंकमेंटबॉक्समें जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिन्दगीके साथ।

Image Credit-instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP