शादियों का सीजन चल रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रनवीर सिंह की इटली में शादी हुई है और उसके बाद 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में प्रियंका ने अपने अमेरिकन सिंगर बॉयफ्रेंड निक जोनस से शादी कर ली। वहीं अब भारत के जाने मोने कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर 12 दिसंबर को शहनाई बजने वाली है। जी हां, कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, कपिल के फैंस इस बात से बेहद खुश हैं। कपिल भी अपनी फैंस के लिए लगातार अपनी शादी से जुड़ें फंक्शन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना शादी का कार्ड अपने फैंस के साथ शेयर किया था और अब उन्होंने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों पर वह अपनी ऑन स्क्रीन वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
कपिल और गिन्नी का अफेयर है इस बात का पता साल 2017 में सभी को चल गया था। इस वर्ष कपिल ने गिन्नी के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी। आपको बता दें कि गिन्नी और कपिल पहली बार एक दूसरे के साथ कॉमेडी शो ‘हंस बलिए’ में साथ नजर आए थे।
कपिल शर्मा और गिन्नी की शादी 12 दिसंबर को आनंद कारज यानी सिख रीति रिवाज से की जाएगी। शादी के बाद अमृतसर में कपिल और गिन्नी का रिसेप्शन होगा। इस पार्टी में केवल उनके रिश्तेदार ही शामिल होंगे। गौरतलब है कि कपिल शर्मा का बॉलीवुड इंडस्ट्री के लगभग सभी एक्टर और एक्ट्रेसेस के साथ अच्छे संबंध हैं और उनके शो ‘कॉमेडी नाइट’ में भी लगभग सभी लोग उनके इनवाइट करने पर आ चुके हैं। ऐसे में कपिल अमृतसर के रिसेप्शन के बाद मुंबई में एक ग्रांड रिसेप्शन देंगे और इस रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे देखने को मिल सकते हैं। मुंबई जो रिसेप्शन होगा वह 24 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
कपिल शर्मा की शादी 12 दिसंबर को है मगर उनके घर में शादी से पहले 10 दिसंबर को माता जी की चौकी का कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम कपिल की सिस्टर ने अपने घर पर रखा था। इस जागरण में कपिल शर्मा के कई ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोस्त नजर आए। कॉमेडी नाइट में उनकी वाइफ का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी उनके इस कार्यक्रम में नजर आई। वहीं कपिल के दोस्त और कॉमेडी की दुनिया में फेमस कृष्णा भी इस फंक्शन में शामिल हुए। कपिल ने जागण में सिंगर रिचा शर्मा और मास्टर सलीम को भजन गाने के लिए इंवाइट किया था।
गौरतलब है कि कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया में तो पॉपुलर हैं ही साथ ही बॉलीवुड में भी वह अच्छी खासी पहचान बना चुके हैं। उनकी शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज आ सकती हैं। इन्हें इनवाईट करने के लिए कपिल ने अमृतसर की 60 साल पुरानी स्वीट शॉप ‘लवली स्वीट्स’ से स्पेशल मिठाइयां तैयार करवा कर बॉलीवुड सेलेब्स के घर में भेजी हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।