यूपीएससी की परीक्षा क्लियर करना अपने आप में बड़ी बात है। हर साल लाखों बच्चे इस परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन कुछ ही उम्मीदवार परीक्षा को क्लियर कर पाते हैं। ऐसे में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं आईपीएस अंकिता शर्मा की इंस्पायरिंग कहानी। उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर फर्श से अर्श तक का सफर तय किया और यह कारण है कि आज उनसे अपराधी डरते हैं। आइए जानते हैं उनका सफरनामा।
जानें आईपीएस अंकिता शर्मा के बारे में
View this post on Instagram
अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हैं। उनका जन्म 1990 में हुआ था। अंकिता शुरुआत से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं। उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करने का फैसला लिया और फिर यूपीएससी की तैयारी में लग गईं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के बल पर यूपीएससी को क्लियर किया और आईएएस बन देश के लिए अपनी भूमिका अदा कर रही हैं।
इसे भी पढ़ेंःजानें आईएएस दिव्या मित्तल लंदन की नौकरी छोड़ कैसे बनीं अफसर
203 रैंक की थी हासिल
View this post on Instagram
आईपीएस अंकिता शर्मा ने साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा क्लियर की थी। उन्होंने 203 रैंक हासिल की थी। आज अंकिता शर्मा को इंस्टाग्राम पर 553 हजार लोग फॉलो करते हैं। खासतौर पर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवार उनसे बहुत कुछ सीखते हैं। बता दें कि अंकिता होम कैडर प्राप्त करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस हैं।
कई ऑपरेशन की इंचार्ज रह चुकी हैं अंकिता
View this post on Instagram
नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में अंकिता शर्मा नक्सल ऑपरेशन की इंचार्ज रह चुकी हैं। इसके अलावा भी वह कई ऑपरेशन को लीड कर चुकी हैं इसलिए उन्हें भारत की सबसे फेमस महिला आईपीएस में से एक कहा जाता है। आईपीएस अंकिता शर्मा ने शुरुआत से ही किरण बेदी से इंस्पिरेशन ली।
इसे भी पढ़ेंःआईएएस श्वेता अग्रवाल के पिता की है ग्रॉसरी की दुकान, जानें कैसे क्लियर किया UPSC
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों