चुनौतियों से नहीं घबराई आईपीएस मीरा बोरवांकर, जानें उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते समय अक्सर स्टूडेंट्स अपना धैर्य खो देते हैं, लेकिन आईपीएस मीरा बोरवांकर ने अपने धैर्य को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते समय नहीं खोया। 

 
who is ips meera borwankar in hindi

देश में कई ऐसी महिलाएं हैं, जो आईपीएस या आईएएस अधिकारी हैं। इन महिलाओं ने अपनी अलग पहचान बनाई है। आईपीएस मीरा बोरवांकर की अलग पहचान तब बनी जब साल 1994 में उन्होंने जलगांव में एक बड़े सेक्स स्कैंडल के बारे में पता लगाया और एक्शन लिया। तो चलिए जानते हैं मीरा बोरवांकर की इंस्पिरेशनल स्टोरी।

ऐसे की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी

inspirational story of ips meera borwankar

मीरा बोरवांकर पंजाब के फाजिल्का जिले की रहने वाली हैं और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई शुरू की थी। उनके पिता ओपी चड्ढा बीएसएफ में थे, लेकिन जब साल 1971 उनका तबादला जालंधर में हो गया। मीरा ने मैट्रिक तक की शिक्षा फाजिलका में ही पूरी की है। इसके बाद मीरा ने अपनी आगे की पढ़ाई जालंधर से कंप्लीट की। (मजदूर मां की बेटी ने ऐसे किया यूपीएससी क्लियर, जानें आईपीएस दिव्या तंवर की इंस्पिरेशनल स्टोरी)मीरा हमेशा से चाहती थी कि वह यूपीएससी परीक्षा को क्लियर करें। पुलिस सेवा में आने के लिए मीरा बोरवांकर की प्रेरणा देश की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी रही हैं। मीरा ने यूपीएससी परीक्षा को क्लियर करने के लिए हर चुनौतियों को पीछे छोड़ा और दिन रात इसके लिए मेहनत की। आपको बता दें कि मीरा 1981 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल रिटायर हो चुकी हैं।

मीरा ने बनाई देश में अलग पहचान

साल 1994 में महाराष्ट्र के जलगांव में आईपीएस मीरा बोरवांकर ने एक बहुत बड़े सेक्स रैकेट के बारे में भी पता किया और इसमें फंसी हुई स्कूली छात्राओं से लेकर कॉलेज गर्ल्स तक को बचाने के लिए काम किया। आपको बता दें कि मीरा को 'लेडी सुपरकॉप' भी कहा जाता है और उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। आईपीएस का पद संभालने के बाद मीरा को महाराष्ट्र कैडर में पोस्टिंग मिली थी। मुंबई में मीरा ने माफिया राज को खत्म करने में अहम किरदार निभाया था। उन्होंने दाऊद इब्राहिम कासकर और छोटा राजन गैंग के कई सदस्यों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया था।

इसे भी पढ़ें- स्कूल के दौरान फेल हुए ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए IAS? आप भी जानें

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' आईपीएस मीरा बोरवांकर की जिंदगी से ही प्रेरित है। मीरा बोरवांकर हमारे देश की सभी महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP