जानिए कैसे IPS अपराजिता राय ने की थी UPSC एग्जाम की तैयारी, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन

कई स्टूडेंट्स UPSC एग्जाम क्लियर करना चाहते हैं, लेकिन बहुत प्रयासों के बाद भी केवल कुछ ही स्टूडेंट UPSC एग्जाम को क्लियर कर पाते हैं। IPS अपराजिता राय ने कैसे UPSC एग्जाम पास किया? आइए जानते हैं। 

ips aparajita rai success story

IPS अपराजिता राय ने साल 2011 में यूपीएससी एग्जाम पास किया था। आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान IPS अपराजिता राय ने पुलिस अकादमी में कई पुरस्कार भी जीते और देश में अपनी पहचान बनाई। IPS अपराजिता राय सिक्किम की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं। चलिए आज हम आपको उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी बताते हैं।

IPS अपराजिता राय का बचपन कैसा था?

who is ips aparajita rai

IPS अपराजिता राय का जन्म एक बहुत एजुकेटेड फैमिली में हुआ था। अपराजिता भी हमेशा से पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं। उनके पिता डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर थे और उनकी मां टीचर हैं। जब अपराजिता राय आठ साल की थी तो उनके पिता का निधन हो गया और उनकी मां ने सारी जिम्मेदारी उठाई, लेकिन कुछ समय बाद अपराजिता ने अपनी मां का हर काम में हाथ बंटाना शुरू कर दिया।(IAS की तैयारी के लिए घर पर कैसे करें पढ़ाई?)

अपराजिता राय ने कब IPS बनने की ठानी?

घर के कुछ कामों के कारण कई बार वह सरकारी ऑफिस गई और हर बार वह काम न पूरा होने के कारण बहुत परेशान और निराश हुई। तभी उन्होंने तय किया कि वह भी बड़ी होकर सरकारी ऑफिसर बनेंगी और उनके पास आकर लोगों को वह उत्पीड़न नहीं सहनी होगी।

इसे भी पढ़ें:आईएएस रेनू राज ने पहले अटेम्प्ट में ऐसे हासिल की 2 रैंक, जानें उनकी जर्नी

IPS अपराजिता राय ने कब क्लियर किया UPSC एग्जाम?

अपराजिता राय ने अपनी मेहनत और लगन से साल 2010 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा दी थी और पहली बार में ही उनका चयन भी हो गया था। अपराजिता ने 768वीं रैंक हासिल की थी। अपराजिता ने इस बात को महसूस किया की उनकी रैंक उनके मन मुताबिक नहीं आई है। उन्होंने साल 2011 में फिर यूपीएससी परीक्षा दी और 358 वीं रैंक हासिल की। साल 2012 में अपराजिता राय आईपीएस कैडर बनीं। IPS अपराजिता राय ने पूरी ईमानदारी से इस परीक्षा की तैयारी की थी और अपने बचपन के सपने को पूरा किया।इसे भी पढ़ें:कौन हैं IAS दुर्गा शक्ति नागपाल, क्या सच में इनके ऊपर बन रही हैं फिल्म, जानें

आपको IPS अपराजिता राय के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP