IAS सलोनी वर्मा ने बिना कोचिंग ऐसे किया यूपीएससी क्रैक, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन

यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत होती है। IAS सलोनी वर्मा ने कैसे बिना कोचिंग के यूपीएससी क्रैक किया और अपनी पहचान बनाई। इसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बताएंगे। 

Yashasvi Yadav
success story of ias saloni verma in hindi

यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करना बहुत कठिन होता है। हर साल कई सारे स्टूडेंट इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और सिर्फ कुछ ही इसे क्लियर कर पाते हैं। IAS सलोनी वर्मा ने कम समय में सफलता हासिल करके सभी के सामने यह मिसाल पेश की है।

अगर आप अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मेहनत करनी होगी और अपने आत्मविश्वास को बनाए रखना होगा। चलिए जानते हैं IAS सलोनी वर्मा की सक्सेस स्टोरी।

कहां से पूरी की पढ़ाई?

know about  ias saloni verma

जमशेदपुर की रहने वाली सलोनी ने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई दिल्ली से की है। उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए और तो ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

कैसे शुरू की यूपीएससी की तैयारी?

आपको बता दें कि सलोनी वर्मा ने बिना किसी कोचिंग की मदद के इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी से पहले ये समझ लेना चाहिए कि आपके भीतर इस परीक्षा के लिए कितनी मेहनत करने की क्षमता है और किस क्षेत्र में रुचि है। परीक्षा की तैयारी के दौरान अगर आप डिमोटिवेट हो रहे हैं तो आप वीडियो देखकर मोटिवेशन ले सकते हैं।

सलोनी का मानना है कि यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग जरूरी नहीं है। सही गाइडेंस नहीं मिलने पर आप कोचिंग ज्वाईंन कर सकते हैं, लेकिन सफलता कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी से ही मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलोनी ने यह भी बताया कि यूपीएससी परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लेना बहुत जरूरी और इसके बाद सिलेबस के आधार पर तैयारी के लिए किताबें सेलेक्ट करके रोजाना 8-10 घंटों की पढ़ाई करनी चाहिए। साथ ही, आपको अखबार और न्यूजपेपर पढ़कर खुद को अपडेट भी रखना जरूरी होता है।

इसे भी पढ़ें-सिर्फ 22 साल की उम्र में ऐसे बनी स्वाति मीणा आईएएस अफसर, आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

कम समय में मिली सफलता

आपको बता दें कि साल 2020 में अपने दूसरे प्रयास में सलोनी ने सफलता हासिल कर ली थी। अपनी सफलता को लेकर सलोनी ने यह भी बताया कि परीक्षा के लिए सही रणनीति, लगन और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है।(मिलिए UPSC एग्जाम में परचम लहराने वाली टॉप 10 महिला रैंकर्स से) परीक्षा में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत, सही योजना और आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस आवश्यक होती है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि टॉपर्स के इंटरव्यू देखें और ब्लॉग भी पढ़ें। सलोनी की सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा भी है जो बिना किसी कोचिंग संस्थान की मदद से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-स्कूल के दौरान फेल हुए ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए IAS?

सलोनी की यह इंस्पिरेशनल जर्नी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit- facebook

Disclaimer