herzindagi
gustaakh ishq to release on november 28

'गुस्ताख इश्क' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें थियटर्स में कब रिलीज होगी विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की अधूरी प्रेम कहानी

विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें फातिमा सना शेख ने नसीरुद्दीन शाह की बेटी का किरदार निभाया है।
Editorial
Updated:- 2025-11-10, 15:29 IST

Gustaakh Ishq Movie Release Date: 'एक दीवाने की दीवानियत' के बाद थियटर्स में एक बार फिर से प्रेम कहानी देखने को मिलने वाली है। बता दें कि भारत के मशहूर फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा की फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें मुख्य किरदार में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह और फातिमा सना शेख नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया कि, "एक कहानी, जो रह जाएगी दिल में निशानी की तरह। पुरानी दिल्ली की गलियों में लिखी गई ये पहले से इश्क की दास्ता"। साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी है, चलिए नीचे लेख में जानिए आपके नजदीकी सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी मनीष मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म गुस्ताख इश्क।

सिनेमाघरों में 'गुस्ताख इश्क' कब रिलीज होगी?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by STAGE5 Production (@stage5production)

फैशन की दुनिया में अपनी कला का जादू दिखा चुके मनीष मल्होत्रा फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में 'गुस्ताख इश्क' के साथ कदम रख चुके है। बता दें कि इसमें फातिमा सना शेख, विजय वर्मा और नसीरुद्दीन शाह मुख्य किरदार में नजर आएंगे। सिनेमाघरों में यह फिल्म पहले जहां 21 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन किंन्ही कारणों की वजह से टाल दी गई थी। वहीं अब यह फिल्म 28 नवंबर को आएंगी।

इस फिल्म में फातिमा सना शेख स्कूल की मास्टरिन का किरदार निभाती हैं, जो नसीरुद्दीन शाह की बेटी है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह एक शायर होते हैं और विजय वर्मा उनसे शायरी कहना सीखने आते हैं।

इसे भी पढ़ें- कब और कहां देखें Jolly LLB 3? अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म की OTT रिलीज डेट हुई फाइनल

अगस्त में रिलीज हुआ था टीजर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by STAGE5 Production (@stage5production)

More For You

अगस्त महीने में फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का टीजर रिलीज किया गया था। इसमें विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के बीच पनपती कश्मीरी प्रेम कहानी को दिखाया गया था। बता दें कि पहली बार फातिमा सना शेख और विजय वर्मा एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे।

'गुस्ताख इश्क' के साथ टाकराएगी ये फिल्म

28 नवंबर के सिनेमाघरों में 'गुस्ताख इश्क' के साथ फरहान अख्तर की '120 बहादुर' भी आने वाली है। बता दें कि 120 बहादुर फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान, रेजांग ला की लड़ाई की रियल कहानी पर आधारित है। अब ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगी कि कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन की फिल्म Naagzilla में किस हीरोइन संग जमेगी उनकी जोड़ी? लीड एक्ट्रेस को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit-Vijay verma official Instagram account

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।