कई छात्र यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं, लेकिन केवल कुछ ही छात्र इस परीक्षा को क्लीयर कर पाते हैं। इस परीक्षा में वही स्टूडेंट्स सफल हो पाते हैं जो अनुशासन और स्मार्ट तरीके से तैयारी करते हैं। नेहा यादव ने जॉब के साथ-साथ साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा में 411 रैंक हासिल की। चलिए आईएएस ऑफिसर नेहा यादव इंस्पिरेशनल स्टोरी आपको बताते हैं।
नेहा यादव ने यहां से पूरी की पढ़ाई
नेहा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की थी और पढ़ाई पूरी करने के बाद नेहा ने इकॉनॉमिक्स में बैचलर करने के लिए जेएनयू में एडमिशन लिया था। पढ़ाई पूरी करने के बाद नेहा को दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की नौकरी मिल गई और लगभग दो साल नेहा ने यहां प्रोफेसर की नौकरी भी की थी। धीरे-धीरे नेहा का रुझान ऑफिसर बनने की तरफ बढ़ा। इसके बाद से ही नेहा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।
जॉब के साथ यूपीएससी की पढ़ाई
नेहा ने अपनी जॉब के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी की है। उन्होंने अपनी स्ट्रेटजी शेयर करते हुए एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक टाइम-टेबल सेट किया हुआ था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यूपीएससी के सिलेबस को कवर करने में सिर्फ 6 से 7 महीने चले जाते हैं। ऐसे में अगर आपने सिलेबस को पूरी तरह से कवर नहीं किया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, कोशिश करें कि सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लें। क्योंकि अगर सिलेबस के हिसाब से तैयारी करें तो यूपीएससी को क्रैक करना आसान हो जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ज्यादातर छात्र समय के महत्व को नहीं समझ पाते हैं। ऐसे में टाइम मैनेजमेंट को समझना बहुत जरूरी होता है।(ऑफिसर रुक्मिणी रियार ने कैसे क्लियर किया यूपीएससी एग्जाम)
नेहा ने यह भी मीडिया इंटरव्यू में बताया कि परीक्षा के एक महीने पहले उन्होंने छुट्टी ले ली थी। ताकी वो घर पर रहकर पढ़ाई कर सकें। ऐसे में वो हॉस्टल में रहकर सिर्फ पढ़ाई करती थी।इसे भी पढ़ें-IAS, IPS और IFS की रैंक कैसे होती है निर्धारित, कहां और कितना है ट्रेनिंग का समय
किस साल परीक्षा को किया पास?
पहली बार नेहा ने साल 2016 में यूपीएससी की परीक्षा दी थी। उन्होंने घर में रहकर उन्होंने पूरी तैयारी की थी पर वह एग्जाम क्लियर नहीं कर पाई थी। साल 2018 में सिविल सर्विस की परीक्षा में नेहा यादव ने 411वीं रैंक हासिल की थी। नेहा ने अपनी मेहनत से इस परीक्षा को क्लियर किया और अपनी पहचान बनाई।
आपको आईएएस नेहा यादव की इंस्पिरेशन स्टोरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों