अपने सपनों को दिमाग में रखकर आगे बढ़ने से सबकुछ हासिल किया जा सकता है। यूपीएससी क्रैक करने का सपना कई लोगों का होता है, पर कुछ लोग ही कड़ी मेहनत और समर्पण से इस सपने को पूरा कर पाते हैं। आईएएस गामिनी सिंगला ने यूपीएससी क्रैक करने के लिए सेल्फ स्टडी का सहारा लिया। चलिए हम आपको उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी बताते हैं।
गामिनी सिंगला ने चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज पीईसी से कंप्यूटर साइंस में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी। सामाचार एजेंसी पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में, गामिनी सिंगला ने बताया, "मैं बहुत खुश हूं। ये सपना सच होने जैसा है। मैंने आईएएस को चुना है। देश के विकास और लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहूंगी।"
,
View this post on Instagram
अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली सिंगला बताया ने कि उन्होंने मुख्य रूप से सेल्फ स्टडी की थी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया।
इसे भी पढ़ें- IAS Ruveda Salam: बंदूकों के खौफ में बिताया बचपन फिर ऐसे बनी कश्मीर की पहली महिला IPS डॉ. रुवेदा सलाम
View this post on Instagram
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में गामिनी ने यह भी कहा, "मैं दिन में नौ से दस घंटे पढ़ाई करती थी। मैंने पटियाला में विनोद सर से कोचिंग ली। परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने अधिकतर समय खुद ही पढ़ाई की और आखिर में मैं पास हो गई। मेरे पिता ने परीक्षा की तैयारी में मेरी मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।"
आपको बता दें कि यूपीएससी एग्जाम 2021 में तीसरा स्थान गामिनी सिंगला को मिला था। गामिनी के माता-पिता हिमाचल प्रदेश सरकार में बतौर चिकित्सा अधिकारी काम कर रहे हैं। (IAS, IPS और IFS की रैंक कैसे होती है निर्धारित)
जब गामिनी सिंगला ने यूपीएससी क्रैक किया था तो एक इंटरव्यू में पीईसी के प्रोफेसर संजीव ने बताया, "गामिनी बहुत ही बुद्धिमान छात्रा रही है और विभाग उसे याद करता है। हमें उस पर बहुत भी गर्व है और पहले से ही विश्वास था की वह यह परीक्षा जरूर पास करेगी।"
इसे भी पढ़ें: जानिए कैसे आईएएस अफसर श्रीधन्या सुरेश ने क्रैक किया यूपीएससी एग्जाम
View this post on Instagram
गामिनी सिंगला ने हाल ही में 'हाउ आई टॉप द यूपीएससी एंड हाउ यू कैन टू' लिखी है। इस किताब में उन्होंने यह बताया कि कैसे उन्होंने यूपीएससी क्रैक की थी और अन्य छात्र भी कैसे इस एग्जाम के लिए तैयारी कर सकते हैं।
आपको गामिनी सिंगला के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।