आईएएस विशाखा यादव प्रीलिम्स में 2 बार हो गई थीं फेल, जानें कैसे बनीं अफसर

IAS Vishakha Yadav: आईएएस विशाखा यादव का यूपीएससी क्लियर करने का सफर बहुत प्रेरणादायक है। इस आर्टिकल में पढ़ें उनका फर्श से अर्श तक का सफर। 

 
ias vishakha yadav biography in hindi

IAS Vishakha Yadav Biography in Hindi: कुछ आईएएस अफसरों की कहानी आम लोगों के लिए बहुत प्रेरणादायक होती है। आईएएस विशाखा यादव (IAS Vishakha Yadav) का अफसर बनने का सफर भी बहुत इंस्पायरिंग है। लाखों की नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा में 2 बार असफलता का सामना किया। बावजूद इसके आईएएस उन्होंने हार नहीं मानी। आइए जानते हैं उनका सफरनामा।

जानें आईएएस विशाखा यादव के बारे में

आईएएस विशाखा यादव दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली से की। पढ़ाई करना आईएएस विशाखा को शुरुआत से ही पसंद था। स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने जेईई मेंस की परीक्षा दी और अच्छे अंक भी हासिल किए। इसके बाद आईएएस विशाखा ने दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय( DTU) में एडमिशन लिया। अब आपके मन में सवाल आ सकता है कि इंजीनियरिंग करने के बाद वो आईएएस कैसे बनीं?

इसे भी पढ़ेंःजानिए कैसे आईएएस अफसर श्रीधन्या सुरेश ने क्रैक किया यूपीएससी एग्जाम, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन

लाखों की नौकरी को छोड़ की यूपीएससी की तैयारी

डीटीयू से बीटेक डिग्री लेने के बाद विशाखा को अच्छे पैकेज की नौकरी मिली। उन्होंने कंपनी के ऑफर को एक्सेप्ट भी किया। 2 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला लिया। इस दौरान विशाखा ने 2 बार असफलता का सामना भी किया और फिर जीत हासिल की।

आईएएस विशाखा यादव की रैंक

आईएएस विशाखा यादव 2 बार प्रीलिम्स परीक्षा में फेल हुईं, लेकिन उन्होंने इससे सीख लेते हुए और मेहनत की। तीसरे प्रयास में उन्होंने 6ठी रैंक हासिल की थी। आज लोग उनसे बहुत प्रेरणा लेते हैं और यही कारण है कि आईएएस विशाखा यादव को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर हजारो यूजर्स फॉलो करते हैं।

इसे भी पढ़ेंःस्कूल के दौरान फेल हुए ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए IAS? आप भी जानें

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को आईएएस विशाखा यादव ने रोजाना 6 से 8 घंटे के लिए पढ़ाई की। उन्होंने पढ़ने के साथ-साथ लगातार लिखने की भी प्रैक्टिस की।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP