कुछ आईएएस अफसरों की कहानी से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। आईएएस वंदना सिंह चौहान भी इन्हीं अफसरों में से एक हैं। भारत में कई लोग आज भी ऐसे है जो बेटियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। आम भाषा में कहा जाएं तो वह लड़कियों की पढ़ाई-लिखाई को लेकर सीरियस नहीं हैं। वंदना का आईएएस बनने का सफर काफी प्रेरणादायक हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने किन प्रशस्तियों का सामना कर UPSC की तैयारी की थी।
परिवार से बगावत कर वंदना ने की पढ़ाई
वंदना के लिए पढ़ाई करना इतना आसान नहीं था। वंदना वह लड़की है जिनका परिवार यह नहीं चाहता था कि वह पढ़ाई करें। ऐसे में वंदना को पढ़ाई करने के लिए अपने परिवार से बगावत करनी पड़ी। उनका यह फैसला सही भी था। उन्होंने आईएएस अफसर बनकर अपना सपना पूरा लिया है। वह करोड़ो लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन है।
पढ़ना चाहती थी वंदना सिंह चौहान
04 अप्रैल 1989 को हरियाणा में वंदना का जन्म हुआ था। वंदना के पिता ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि- उनके गांव में कोई भी अच्छा स्कूल नहीं था। ऐसे में उनके पिता ने वंदना के भाई को पढ़ने के लिए बाहर भेजा था। वहीं वंदना हमेशा अपने पिता से यही सवाल करती थी कि वह उन्हें बाहर पढ़ने के लिए कब भेजेगे। उनकी इन बातों पर उनके पिता ज्यादा ध्यान नहीं देते थे।
जब पिता ने कहा बेटियों को नहीं भेजते बाहर
हालांकि वंदना के इन सवालों से परेशान होकर उनके पिता ने वंदना को कह दिया कि तुन लड़की हो इसलिए हम तुम्हे बाहर नहीं भेज सकते हैं। हालांकि वंदना के पिता ने वंदना का एडमिशन गुरुकुल में करवा दिया था। ऐसे में उनका परिवार वंदना के पिता के खिलाफ हो गए। जैसे- तैसे वंदना ने अपनी 12वीं की पढ़ाई कंपलीट की। फिर वंदना ने लॉ के साथ ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी करने लगीं। कहते है ना लगन से कुछ भी काम करों वह सफल होता ही हैं।
इसे भी पढ़ें-एक डॉक्टर, स्टाइल आइकन और सोशल मीडिया स्टार चिन्ना दुआ की इंस्पायरिंग कहानी जानें
वंदना को भाई से मिला सहारा
इन सभी चीजों में वंदना के भाई ने वंदना का काफी ज्यादा साथ दिया था। वंदना सिंह चौहान ने हिंदी मीडियम से यूपीएससी परीक्षा देकर 2012 में 8वीं रैंक हासिल की थी। यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद उनके पिता- भाई काफी ज्यादा खुश हुए थे।
इसे भी पढ़ें-जूनून, विश्वास, धैर्य की मिसाल डॉ स्वाति पीरामल का सफर करेगा आपको प्रेरित
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों