बॉलीवुड ने हमें लेजेंडरी लव स्टोरीज दी हैं। थोड़ा फ्लैशबैक में जाएं तो हेमा मालिनी-धर्मेंद, जया-अमिताभ, दिलीप कुमार-सायरा बानो जैसे बॉलीवुड कपल्स के चेहरे जहन में उभर आते हैं। बेस्ट बात तो यह है कि यह कलाकार रियल लाइफ में तो शादीशुदा लोगों के लिए मिसाल हैं ही मगर ऑन स्क्रीन भी इनकी जोड़ी कमला की रही हैं। कुछ ऐसे ही बॉलीवुड रियल लाइफ कपल्स इस जनरेशन में भी नजर आ रहे हैं। दीपिका पादूकोण-रणवीर सिंह, ऐश्वर्या राय बच्चन- अभिषेक बच्चन, कजोल- अजय देवगन, करीना-सैफ और इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे कपल्स हैं जो ऑफ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन दोनों ही लाइफ में आज के दौर के मैरिड कपल्स के लिए मिसाल बन चुके हैं।
रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ कम कर चुकी दीपवीर की जोड़ी अब असल जिंदगी में जीवनभर के लिए जोड़ी बन चुकी है। वर्ष 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी। इनकी जो भी मूवी साथ आई वह सुपर डूपर हिट रही है। अपकमिंग बायोपिक फिल्म ‘83’ में भी इस जोड़ी को साथ देखा जा सकता है। यह फिल्म क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक होगी। इस फिल्म में रणवीर कपिल देव का रोल प्ले करेंगे और दीपिका उनकी वाइफ रोमी का। अब देखना यह होगा कि क्या दीपवीर की यह फिल्म भी हिट होती है।
Read more: इन बॉलीवुड एक्सेस से सीखिए कि ब्रेकअप होने के बाद कैसे निभाई जाए दोस्ती
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर और उनके एक्टर पति सैफ अली खान की जोड़ी को बॉलीवुड में आइडियल माना जाता है। दोनों में ही गजब की अंडरस्टैंडिंग है। करीना कपूर जहां सैफ की फर्स्ट वाइफ अमृता सिंह के बच्चों के साथ काफी फ्रेंडली रहती हैं वहीं सैफ भी करीना को पूरा स्पेस देते हैं। दोनों साथ में टशन, कुर्बान और ओमकारा जैसी मूवी में साथ काम कर चुके हैं। हालाकि दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकती मगर, दर्शकों ने दोनों को साथ में काफी एप्रीशिएट किया।
यह विडियो भी देखें
बॉलीवुड की सबसे हॉट जोडि़यों में शुमार ऐश्वर्या और अभिषेक भी ऑन स्क्रीन कई बार एक दूसरे के साथ दिख चुके हैं। ढाई आखर प्रेम के, कुछ न कहो, गुरु और उमराव जान में ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ काम करते देख दर्शक काफी खुश हुए। गुरु फिल्म की सफलता के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक ने अचानक शादी करके सभी को चौका दिया। फिलहाल यह जोड़ी अब ऑन स्क्रीन नजर नहीं आ रही मगर ऑफ स्क्रीन वह लोगों के लिए एक आइडियल कपल बन चुकी है। सुनने में आ रहा है कि दोनों ही जल्द ही फिल्म ‘गुलाब जामुन’ में साथ नजर आएंगे।
Read more: 2019 में सुर्खियों में रहेंगे सलमान-यूलिया से लेकर दिशा पटानी-टाइगर श्रॉफ जैसे बॉलीवुड कपल्स
बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल कहे जाने वाले जेनीलिया और रितेश देशमुख भी एक साथ ऑन स्क्रीन देखे जा चुके हैं। दोनों अपनी पहली ही फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ में पहली बार मिले और फिर मस्ती, तेरे नाल लव हो गया जैसी फिल्म में दोनों ने साथ काम किया। इसके बाद वर्ष 2012 में दोनों ने शादी कर ली। जेनीलिया अब बॉलीवुड को टाटा बाय-बाय कह चुकी हैं मगर कई मौको पर रितेश और जेनीलिया साथ नजर आते हैं।
बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल काजोल और अजस जितने ऑफ स्क्रीन साथ अच्छे लगते हैं उतने ही ऑनस्क्रीन भी वह बहुत ही अच्छे नजर आते हैं। दोनों साथ में राजू चाचा, हलचल, गुंडाराज, दिल क्या करे, ईश्क, प्यार तो होना ही था, यू मी और हम जैसी मूवीज कर चुके हैं और इनमें ज्यादातर फिल्में हिट भी रही हैं। फिलहाल काजोल कुछ ही फिल्मों में नजर आती हैं और अजय अभी भी बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्म देते जा रहे हैं।
तो अगर आप को भी इंस्पीरेशन की जरूरत है और अपने कपल गोल्स को अचीव करना चाहते हैं तो इन कपल्स से आपको हेल्प मिल सकती है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।