बिहार की राजधानी पटना से सटे एक छोटे से कस्बे में रहने वाली मधुमिता को गूगल ने एक करोड़ का पैकेज दिया है। मधुमिता को टेक्निकल सॉल्यूशन इंजीनियर के पद पर गूगल ने स्विट्जरलैंड के हेड ऑफिस के लिए नियुक्त किया है।
मधुमिता की मां चिंता शर्मा का कहना है, “मधुमिता का बचपन से ही एक बड़ी गूगल जैसी कंपनी में काम करने का सपना देखती थी। आज उसकी कड़ी मेहनत से यह सपना साकार हो गया। उसकी कामयाबी देखकर हम सभी बहुत खुश हैं।“
बिहार के खगौल की रहने वाली मधुमिता को वर्ल्ड की सबसे नामचीन कंपनी गूगल ने 7 राउंड के इंटरव्यू के बाद चुना है। बता दें कि मधुमिता को सोमवार को स्विट्जरलैंड में गूगल के हेड ऑफिस में ज्वॉइन करना है।
मधुमिता ने बताया कि सात चरणों के इंटरव्यू को पास करने के बाद सफलता मिली। गूगल में काम करना सपने पूरे होने जैसा है। साथ ही मधुमिता का कहना है कि लक्ष्य निर्धारण के साथ दृढ़ संकल्प हो तो आइआइटी जैसे संस्थानों से शिक्षा ग्रहण किए बिना भी बड़े मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
मधुमिता की प्रारंभिक शिक्षा पटना के डीएवी पब्लिक स्कूमल (वाल्मी ) से हुई। इसके बाद आर्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (जयपुर) से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद उसका एपीजी बेंगलुरु में प्लेसमेंट हुआ।
मधुमिता की एक बहन डॉक्टर और एक भाई इंजीनियर है। मधुमिता के पिता सुरेंद्र शर्मा सोनपुर रेल मंडल में सहायक आरपीएफ कमांडेंट हैं और माता घरेलू महिला है। रेलवे से रिटायर दादा चंद्रदेव सिंह का कहना है कि बेटी है इसलिए बाहर भेजने में डर लगता है फिर भी बेटी ने नाम रौशन किया है। मधुमिता खुद बहुत निडर भी है। मधुमिता सिर्फ अपनी कामयाबी के लिए ही नहीं सोचती थी बल्कि अपनी बड़ी बहन और भाई की कामयाबी के लिए सोचती थी। ऊंचे शिखर पर जाने की ख्वाइश और दिन रात कड़ी मेहनत कर मर्सिडीज, अमेज़न जैसी बड़ी कंपनियों में सफलता हासिल करते हुए वर्तमान में सात चरणों का इंटरव्यू पास कर एक करोड़ सालाना के पैकेज पर गूगल कंपनी के स्विट्जरलैंड स्थित ऑफिस तक पहुंच गई है।
बिहार के छोटे कस्बे खगौल की रहने वाली और बड़े कॉलेजों में शिक्षा नहीं मिलने के बाबजूद मधुमिता ने एक बड़ा पैकेज लेकर बिहार ही नहीं देश में बेटियों का मान बढ़ाया है। माता पिता और परिवारवालों के साथ-साथ खगौलवासी भी बेहद खुश हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।