herzindagi
sonakshi sinha fat to fit story

ये वीडियो देख आप समझ जाएंगी कि कैसे सोनाक्षी सिन्हा ने बनाया सेक्सी फिगर

सोनाक्षी सिन्हा के सेक्सी फिगर के चर्चे इन दिनों हर जगह हो रहे हैं। हर किसी के मन में यही सवाल है कि उन्होंने कैसे वजन कम कर अपनी बॉडी को एक नया शेप दिया है। आपके इस सवाल का जवाब सोनाक्षी सिन्हा ही देंगी।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-09, 16:06 IST

सोनाक्षी सिन्हा के सेक्सी फिगर के चर्चे इन दिनों हर जगह हो रहे हैं। हर किसी के मन में यही सवाल है कि उन्होंने कैसे वजन कम कर अपनी बॉडी को एक नया शेप दिया है। आपके इस सवाल का जवाब सोनाक्षी सिन्हा ही देंगी। जी हां, सोनाक्षी सिन्हा के सेक्सी फिगर का राज खुद सोनाक्षी ही खोलेंगी। 

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर की है जिन्हें देख साफ पता चल रहा है कि सेक्सी फिगर बनाने के लिए सोनाक्षी को कितने पापड़ बेलने पड़े। 

 

Statutory warning: working out with @katrinakaif and @rezaparkview is hazardous to health (or possibly quite the opposite) 💥

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) onJul 6, 2018 at 1:47am PDT

 

कैटरीना संग सोनाक्षी जमकर करती हैं वर्कआउट 

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सोनाक्षी और कैटरीना जिम में वर्कआउट कर रही हैं। इस दौरान उनके ट्रेनर भी उन्हीं के साथ हैं और इस वीडियो के कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा है, “वैधानिक चेतावनी! कैटरीना के साथ वर्कआउट करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है (या संभवत: काफी अपोजिट है)” इस वीडियो में सोनाक्षी का ट्रेनर उन्हें ठीक से एक्सरसाइज करने के लिए कह रहा है। 

 

Accepting the #humfittohindiafit challenge thrown to me by my 2 fit friends @varundvn and @yustrength! Im gonna challenge my trainer @namratapurohit, workout partner @vanturiulia and buddy @vishalmishraofficial who has begun his fitness journey 👊🏼 #pilatesgirl #coreworkout #balance #mondaymotivation

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) onMay 28, 2018 at 3:11am PDT

 

सोनाक्षी के सेक्सी फिगर का राज 

सोनाक्षी वर्कआउट करते टाइम चैलेंज लेना और देना दोनों पसंद करती हैं जिस वजह से वो एक्स्ट्रा वर्कआउट कर पाती हैं मतलब सोनाक्षी जमकर पसीना बहाती हैं जिस कारण आज उनके फिगर को सेक्सी और हॉट बोला जा रहा है लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है। 

sonakshi sinha fat to fit story

बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले सोनाक्षी काफी मोटी हुआ करती थी लेकिन उन्होंने वजन कम कर फिल्मों में एंट्री की थी। 

sonakshi sinha fat to fit story

यहां आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर व प्रोड्यूसर करण जौहर ने हाल ही में एक बेहद ही पुरानी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में बॉलीवुड की चार बड़ी हस्तियां है जिनमें से एक शख्स को पहचान पाना बेहद ही मुश्किल है। यह लगभग दो दशक पहले की तस्वीर है जिसमें करण जौहर को फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के लिए डेब्यू फिल्म मेकर का अवार्ड दिया गया था। यह अवार्ड कोई और नहीं बल्कि शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने दिया था। छोटे कद में और आंखों पर चश्में के साथ सोनाक्षी ही खड़ी हैं और उनके साथ पापा शत्रुघ्न सिन्हा और डायरेक्टर सुभाष घई भी खड़े हुए हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।