Wedding Look: विंटर वेडिंग में ट्राई करें ये आउटफिट हैक्स, दिखेंगी सबसे अलग

 विंटर सीजन शुरू हो गया है ऐसे में वेडिंग में जाने के लिए लोग कई बार सोचते हैं क्योंकि हर कोई चाहता है कि वो जो भी आउटफिट स्टाइल करें जिससे खूबसूरत लगे।

 
winter wedding outfit hacks tips

शादी का सीजन आते ही बाजार में एक से बढ़कर एक फैशनेबल आउटफिट्स के डिजाइन देखने को मिलते हैं। वहीं ऑनलाइन भी अलग-अलग डिजाइन के कपड़ों की सेल लगी रहती है। लेकिन दिक्कत तब आती है जब हम कोई विंटर की शादी को अटेंड करने के बारे में सोचते हैं। क्योंकि सर्दी ज्यादा हो या कम आउटफिट को सही तरीके से स्टाइल भी करना जरूरी है और ठंड से बचना उससे ज्यादा जरूरी है। इसके लिए आप यहां पर बताए गए हैक्स को ट्राई कर सकती हैं इससे आप कंफर्टेबल फील करेंगी साथ ही आप खूबसूरत भी नजर आएगी।

मैचिंग शॉल करें वियर

Wear Shawl In outfit

अगर आप साड़ी स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में आप उसके कलर और डिजाइन के मैचिंग शॉल को वियर कर सकती हैं। इस फोटो में सोनम कपूर ने भी शॉल को साड़ी पर वियर किया हुआ है। इस तरीके को ट्राई करेंगी तो आपको ठंड भी नहीं लगेगी साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने का मौका मिलेगा। इसमें आपको सिर्फ अपनी साड़ी के कलर का ध्यान रखना है और उसी के पैटर्न के हिसाब से इसे खरीदकर इस वेडिंग सीजन में आउटफिट के साथ वियर करना है।

HZ Tips: आप चाहे तो डबल पल्लू की तरह भी इसे ड्रेप कर सकती हैं।

लॉन्ग कोट करें वियर

Wear long coat

कई सारी लड़कियां होती हैं जो स्लीवलेस ब्लाउज वियर करना काफी पसंद करती हैं। लेकिन ठंड के मौसम में शादी अटेंड (शरारा स्टाइल टिप्स) करने के लिए उन्हें भी कई बार सोचना पड़ता है। ऐसे में आप साड़ी के पैटर्न के हिसाब से एक लॉन्ग कोट खरीदकर स्टाइलिश तरीके से वियर कर सकती हैं। इसके लिए आपको पल्ला नीचे पिन करना पड़ेगा। इसके ऊपर इसे वियर करना पड़ेगा। आप चाहे तो बेल्ट लगाकर भी इस लुक को खूबसूरत बना सकती हैं। इससे भी ये काफी अच्छा लगेगा और आप ठंड लगने से बच जाएगी। आप चाहे तो प्लेन कोट भी खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

HZ Tips: लॉन्ग नेकलेस वियर करें साथ ही बन हेयर स्टाइल बनाएं।

इसे भी पढ़ें: Wedding Outfit Collection: लेटेस्‍ट ब्राइडल कलेक्‍शन की झलक देखें और अपने लिए चुने बेस्‍ट लुक

वेलवेट फैब्रिक के कपड़े वियर करें

Velvet fabric clothes

सर्दियों की शादी के लिए वेलवेट काफी अच्छा ऑप्शन है। इस फैब्रिक के कपड़ों को पहनने के बाद ठंड नहीं लगती है। इसके लिए आप लहंगा (स्लिम लुक के लिए आउटफिट) और साड़ी खरीद सकती हैं। इससे आपका लुक भी खूबसूरत लगेगा साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने का मौका मिलेगा। आपको इसमें सूट के भी काफी अच्छे-अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे स्टाइल करके आप खूबसूरत लग सकती हैं।

HZ Tips: इसके अलावा आप वेलवेट ब्लाउज भी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Bridal Beauty And Fashion: रेड साड़ी के लेटेस्ट सेलिब्रिटी लुक्स, आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट

इन हैक्स को फॉलो करें आप बेहद खूबसूरत नजर आएगी। साथ ही आपको ठंड भी कम लगेगी, जिसकी वजह से आप अच्छे से शादी एन्जॉय कर पाएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram/ Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP