Bridal Beauty And Fashion: सिंपल शरारा को साड़ी स्‍टाइल दें और पाएं परफेक्ट वेडिंग लुक

शादी में ट्रेडिशनल साड़ी लुक की जगह अगर आप स्‍टाइलिश साड़ी लुक कैरी करना चाहती हैं, तो एक बार शरारा स्‍टाइल साड़ी पहनने के ये स्‍टाइल टिप्‍स जरूर पढ़ें। 

how to get perfect sharara saree look pic

प्‍लाजो सूट्स और शरारा सलवार कमीज का ट्रेंड नया नहीं है। मगर हम महिलाओं में इसका क्रेज जरा भी कम नहीं हुआ है और इसकी बड़ी वजह है कि इसमें आए दिन कोई नया लुक और फैशन देखने को मिल जाता है।

ऐसे में लगभग हर किसी की वॉर्डरोब में शरारा कुर्ता या प्लाजो सूट होता ही है। जाहिर है, आप 3 से 4 बार जब एक आउटफिट को पहन चुकी होती हैं, तो उसे पहनने की इच्छा कम हो जाती है। ऐसे में आप सिंपल शरारा या फिर प्लाजो के साथ एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं।

अगर सबसे लेटेस्‍ट ट्रेंड और फैशन एक्‍सपेरिमेंट की बात की जाए तो बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपर मॉडल्स को शरारा साड़ी लुक में देखा जा रहा है। बाजार में आपको रेडीमेड शरारा साड़ी भी मिल जाएंगी। मगर आप वॉर्डरोब में रखें शरारा खुद से भी साड़ी लुक दे सकती हैं।

आज हम आपको शरारा को साड़ी स्टाइल में पहनने के कुछ आसान टिप्स बताएंगे।

इसे जरूर पढ़ें: सेलिब्रिटी स्टाइल परफेक्ट साड़ी ड्रेप करने के लिए इन 7 बातों का रखें ध्‍यान

how to get perfect sharara saree look for wedding

कैसे करें शरारा साड़ी के लिए आउटफिट्स का चुनाव?

  • इस बात का विशेष ध्‍यान रखें कि अगर आप शरारा साड़ी पहनने का मन बना रही है, तो शरारे के साथ मैचिंग दुपट्टा भी होना चाहिए।
  • शरारा अगर सिंपल हैं, तो ब्लाउज और दुपट्टे पर फोकस किया जा सकता है और उन्हें हैवी लुक देना चाहिए।
  • जरूरी नहीं है कि आप शरारा कुर्ते के साथ मिले दुपट्टे को ही कैरी करें आप अलग से भी हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
sharara saree fashion

कैसा होना चाहिए शरारा?

  • शरारा सिंपल कॉटन, जॉर्जेट या फिर सिल्‍क किसी का भी हो सकता है। मगर शरारा प्रिंटेड है या फिर उसमें कोई हैवी वर्क किया गया है, तो आपको दुपट्टे और ब्लाउज की डिजाइन में चुनाव करते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए।
  • अगर शरारा प्रिंटेड है या उस पर किसी तरह का वर्क है, तो प्रिंटेड शरारे के साथ आप सॉलिड कलर के दुपट्टे जिस पर थोड़ा बहुत वक्र किया गया हो वो ले सकती हैं। वहीं आप वर्क वाले शरारे के साथ मैचिंग का वर्क वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
  • इस तरह के शरारे के साथ आप ब्‍लाउज भी स्‍टाइलिश या फिर सिंपल डिजाइन वाला कैरी कर सकती हैं।
sharara saree look for wedding

कैसे करें ड्रेपिंग?

  • शरारा के साथ आप दुपट्टे को साड़ी के पल्लू के तरह कैरी कर सकती हैं। आप ओपन फॉल स्टाइल पल्लू भी रख सकती हैं और शोल्‍डर प्‍लेट्स भी बना सकती हैं।
  • आप थोड़ा ज्यादा स्टाइलिश लुक पाने के लिए कमर में बेल्ट या फिर कमरबंध भी कैरी कर सकती हैं।
  • इसके अलावा अब डिजाइनर वेस्‍ट बैग भी बहुत चलन में हैं, तो आप उसे भी शरारा साड़ी लुक के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • तो अगर आपको भी वॉर्डरोब में रखे सिंपल शरारे को साड़ी लुक देना है, तो ऊपर बताई गई स्टाइल टिप्‍स को एक बार जरूर आजमाकर देखें। आप इसे किसी वेडिंग फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP