herzindagi
Why do bra rides up in the back

बार-बार ऊपर की ओर क्यों खिसकने लगता है ब्रा का बैक स्ट्रैप? जानें इससे बचने का हैक

अगर ब्रा बार-बार पीठ से ऊपर खिसकने लगती है तो ये समस्या आपके शरीर के लिए अच्छी नहीं है। जानिए इससे बचने के लिए क्या करें। 
Editorial
Updated:- 2022-11-24, 12:47 IST

ब्रा पहनना जितना जरूरी लगता है उतना ही ये अनकंफर्टेबल भी हो सकता है। सुबह से लेकर शाम तक ब्रा पहने हुए रखना और घर आकर उसे उतारकर फेंकना काफी अच्छा लगता है। ब्रा से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं जो अक्सर हमें परेशान कर देती हैं। उदाहरण के तौर पर ब्रा स्ट्रैप का बार-बार खिसकना। अब अगर ब्रा की फिटिंग सही नहीं है तो इसके कारण न सिर्फ असहज लगता है बल्कि ये आपके पॉश्चर के लिए भी सही नहीं होता। अगर आप दिन भर खराब फिटिंग वाली ब्रा पहन रही हैं तो इसका असर बैक पर होगा।

ब्रा के साथ सबसे पहले जो समस्या आती है वो ये कि बैक स्ट्रैप अपने आप ऊपर की ओर खिसकने लग जाता है। पर ऐसा क्यों होता है और इससे नुकसान क्या-क्या होते हैं इसके बारे में भी हम आपको बता देते हैं।

ब्रा स्ट्रैप ऊपर क्यों खिसकता है?

इसका कारण सीधा सा है कि आपकी ब्रा की फिटिंग सही नहीं है और इसका स्ट्रैप हुक्स की तरफ से या तो ढीला हो रहा है या फिर आपने साइड स्ट्रैप्स को काफी टाइट कर रखा है।

bra fitting problems

  • दूसरा कारण ये भी हो सकता है कि आपकी ब्रा की क्वालिटी ही खराब हो और बैक स्ट्रैप की इलास्टिक ढीली पड़ गई है।
  • तीसरा कारण ये हो सकता है कि आप अपनी ब्रा को बार-बार हाई स्पीड मशीन वॉश करती हैं जिससे उसका अलाइन्मेंट बिगड़ गया है।
  • चौथा कारण ये भी हो सकता है कि आपकी ब्रा अंडरवायर है और उसकी वायरिंग बिगड़ गई है।
  • पांचवा कारण ये भी हो सकता है कि आपका बैक फैट बढ़ गया है और आप अभी भी पुरानी ब्रा ही पहन रही हैं।(पुरानी ब्रा के रीयूज)
  • ब्रा बहुत टाइट हो या फिर बहुत ढीली हो दोनों ही खराब होता है और इसलिए ये जरूरी है कि आप अपनी ब्रा की सेटिंग को ठीक करें।

इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों एक ही शेप के होते हैं ब्रा के हुक, जानें इसके पीछे का लॉजिक

bra hook problems

ब्रा स्ट्रैप को ऊपर खिसकने से कैसे रोकें?

  • आपको सबसे पहले अपनी ब्रा की फिटिंग ठीक करनी है। अगर ये सही नहीं है तो आपको अनकंफर्टेबल जरूर लगेगा।
  • आप अपनी ब्रा की साइड स्ट्रैप्स को चेक करें कि कहीं वो तो आपने बहुत टाइट नहीं कर दी हैं। अगर कर दी हैं तो उसे ठीक करें।
  • अगर साइड स्ट्रैप लूज हो तो आप अपनी बैक स्ट्रैप को देखें कि कहीं वो तो बहुत लूज या बहुत टाइट नहीं है।
  • अगर बैक स्ट्रैप बहुत टाइट है तो इसे एक सेटिंग लूज करें क्योंकि इससे बैक फैट भी बढ़ेगा और आपकी स्किन में इससे परेशानी भी होगी।
  • अगर अभी भी परेशानी बनी हुई है तो आपको ब्रा बदलने की जरूरत है क्योंकि हो सकता है कि आपकी ब्रा का अलाइन्मेंट बिल्कुल ही खराब हो गया है।

यह विडियो भी देखें

bra riding up proble

इसे जरूर पढ़ें- ब्रा के बारे में ये बातें नहीं जानती होंगी आप!

क्या होगा अगर आप इस समस्या को ठीक नहीं करेंगी?

  • अब बात करते हैं उन प्रॉब्लम्स की जो सामने आएंगी अगर आप इसी तरह से ब्रा स्ट्रैप को बिना ठीक किए ब्रा पहनती रहेंगी तो-
  • ब्रा के अलाइन्मेंट के कारण बैक फैट काफी बढ़ने लगेगा। आपकी पीठ बेडौल दिखने लगेगी।
  • ब्रा की फिटिंग सही नहीं होने के कारण आपकी पीठ का पॉश्चर बिगड़ सकता है।
  • आपको पीठ दर्द या पसलियों में दर्द की समस्या भी हो सकती है।

सही फिटिंग की ब्रा ही पहनें और अगर इससे परेशानी हो रही है तो बदल लीजिए। ब्रा से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या क्या होती है हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Zivame/ Panache Lingerie/ Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।