साड़ी के साथ केवल ब्लाउज ही नहीं बल्कि पेटीकोट भी पहना जाता है और यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि आपकी साड़ी की प्लेट्स और पूरी फिटिंग केवल पेटीकोट पर ही टिकी होती है।
यह इतना महत्वपूर्ण होता है, इसलिए बाजार में आपको कई टाइप और वैरायटी में पेटीकोट मिल जाएंगे। मगर आज हम आपको बुकरम पेटीकोट के बारे में बताएंगे। आखिर क्यों महिलाओं को साड़ी के साथ बकरम पेटीकोट पहनना चाहिए और किस तरह की साड़ियों के साथ इस तरह का पेटीकोट अच्छा लगता है, यह सभी कुछ हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें- अपनी साड़ी के अनुसार कैसे करें पेटीकोट के फैब्रिक का चयन, यहां जानिए
बुकरम एक तरह का फैब्रिक होता है, यह सख्त होता है और इसे पेटीकोट में नीचे की ओर हेमलाइन पर लगाया जाता है और कपड़े को डबल फोल्ड करके ऊपर से डिजाइनर स्टिचिंग की जाती है। इससे पेटीकोट में वजन भी आता है और पेटीकोट घेरदार भी हो जाता है।
बाजार में आपको फ्रिल, सिंपल फोल्ड और अन्य डिजाइन वाले पेटीकोट मिल जाएंगे, मगर बुकरम वाले पेटीकोट आपकी साड़ी में वॉल्यूम क्रिएट करते हैं। खासतौर पर अगर आप बहुत अधिक पतली हैं या शरीर से चिपकने वाले फैब्रिक की साड़ी पहन रही हैं, तो बुकरम वाले पेटीकोट आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
बुकरम पेटीकोट में साड़ी की प्लेट्स ज्यादा घेरदार नजर आती है और आपका साड़ी लुक अच्छा लगता है।
इस तरह के पेटीकोट की एक अच्छी बात यह भी होती है कि यह साड़ी के बॉर्डर को पीछे से उठने नहीं देता है।
इसे जरूर पढ़ें- पुराने पेटीकोट का इन अमेजिंग तरीकों से किया जा सकता है दोबारा इस्तेमाल
अगर आपके पास बुकरम पेटीकोट है और आप उसे लंबे वक्त तक पहनना चाहती हैं, तो उसे कभी वॉशिंग मशीन(वॉशिंग मशीन हैक्स) में वॉश न करें और कभी भी बुकरम वाले हिस्सा को कसकर निचोड़े नहीं। ऐसा करने पर बुकरम अंदर से टूट जाती है और पेटीकोट खराब हो जाता है। इतना ही नहीं, ऐसे पेटीकोट साड़ी में वॉल्यूम क्रिएट करने में भी सक्षम नहीं होते हैं।
यह विडियो भी देखें
आप शिफॉन, कॉटन, सिल्क आदि फैब्रिक की साड़ियों को बुकरम वाले पेटीकोट के साथ आराम से पहन सकती हैं। कभी भी नेट फैब्रिक और ऑर्गेंजा फैब्रिक के साथ आपको इस तरह का पेटीकोट नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि इस तरह की साड़ियों के साथ अलग तरह के पेटीकोट पहने जाते हैं।
आपको कॉटन और साटन दोनों तरह के फैब्रिक में बुकरम वाला पेटीकोट मिल जाएगा। आप साटन वाला पेटीकोट नेट फैब्रिक वाली साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं। वैसे कॉटन बुकरम पेटीकोट ज्यादा प्रचलित हैं और बाजार में आपको 100 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में मिल जाएंगे।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को एक बार शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।