Wedding Outfits: किसी की शादी में जाएं तो हरगिज न पहनें ऐसे कपड़े

किसी की खास की शादी हो, तो हम कई हफ्तों पहले से तैयारियां करना शुरू कर देते हैं। कपड़ों से लेकर ज्वेलरी और फुटवियर्स की शॉपिंग लिस्ट भी बन जाती है। ऐसे में एक चीज का ख्याल रखना चाहिए कि आपको शालीनता से तैयार होकर किसी की शादी में जाएं। 

 
things you should never wear to indian wedding

मेरी मम्मी अक्सर एक बात कहती हैं, "बेटा, कपड़े जगह और तीज-त्यौहार के हिसाब से पहनने चाहिए।" उनका कहने का बड़ा सरल अर्थ है कि हमें किसी इवेंट, त्यौहार और जगह के हिसाब से अपने कपड़ों को चुनना चाहिए। मान लीजिए आप किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, तो जाहिर कि आप थ्री पीस सूट पहनकर तो जाएंगे नहीं। इसी तरह से कितना खराब लगेगा यदि कोई किसी फ्यूनरल में चटक और चमकीले परिधान पहनकर चले जाए।

इसी तरह शादी के लिए भी कपड़े चुनने के खास नियम होते हैं। हर क्षेत्र में और भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबली भी सबके यहां शादी की कई परंपराएं निभाई जाती हैं। हमारे यहां आपने सुना होगा कि शादी में सफेद और काला पहनना अशुभ होता है। लाल रंग को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। इसी तरह कई ऐसी बातें हैं, जो हर किसी को कोई भी शादी अडेंट करने से पहले ध्यान देनी चाहिए।

किसी शादी में नहीं पहनने चाहिए रिवीलिंग कपड़े

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

अच्छे और सुंदर आउटफिट्स हर किसी को पहनने चाहिए, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आपके कपड़े बहुत ज्यादा रिवीलिंग न हों। कई महिलाएं प्लंजिंग नेकलाइन्स या बैकलेस ब्लाउज को चुनती हैं, जो बिल्कुल गलत नहीं है। लेकिन ध्यान रखें कि आपके कपड़े वल्गर नहीं लगने चाहिए। इस तरह के परिधान नेगेटिव अटेंशन खींचते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि उस शादी में परिवार के सदस्य और बुजुर्ग वहां मौजूद होंगे और आप किसी शादी में जा रहे हैं, क्लब में नहीं। इतना ही नहीं, ये आपके होस्ट को भी शर्मिंदा कर सकता है।

इसे भी पढ़े: किसी शादी में जा रही हैं, तो भूलकर भी न पहनें इस तरह के कपड़े

किसी शादी में ड्रेस कोड से अलग कपड़े न पहनें

what to wear in indian wedding

आजकल कई लोग शादियों में तरह-तरह की थीम रखते हैं। ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि आप उस थीम या ड्रेस कोड से अलग कपड़े न पहनें। आप अपने दोस्त या रिलेटिव की शादी में कपल के सम्मन के लिए जाते हैं और यही चीज़ आपके कपड़ों से झलकनी चाहिए। अगर कोई तीम या ड्रेस कोड आपको समझ न आ रहा हो, तो उसके लिए उस कपल से सलाह लें। अगर आपके पास कोई विशेष परिधान नहीं है, तो उसके लिए पहले से बात करें और सुनिश्चित करें कि उन्हें आपके बदलाव से परेशानी न हो। अगर आपको ड्रेस कोड फॉलो नहीं करना है, तो भी सून-टू-बी मैरिड कपल से इजाजत जरूर लें।

किसी शादी में न पहनें दुल्हन से मिलते-जुलते कपड़े

avoid wearing clothes like bride

"स्टीलिंग द थंडर" क्या आपको इसका मतलब पता है? अगर आपने अमेरिकन टीवी शो 'फ्रेंड्स' देखा है, तो आपको जरूर पता होगा। इसका मतलब होता है किसी के खास दिन में उसकी अटेंशन छीनना। यही कारण है कि आपको दुल्हन से मिलते-जुलते कपड़े बिल्कुल नहीं पहनने चाहिए। अपनी शादी में सबसे अलग और जुदा दिखने का हक एक दुल्हन का है। अगर आप किसी व्हाइट वेडिंग का हिस्सा हैं, तो ब्राइड जैसा गाउन पहनने से बचें। वहीं, इंडियन वेडिंग में दुल्हन की तरह मेकअप, साड़ी या लहंगे के कलर पहनने से भी बचें। एक दुल्हन के लिए उसकी शादी का दिन सबसे खास होता है और जाहिर है कि सारी अटेंशन भी उसे ही मिलनी चाहिए।

इसे भी पढ़े: शादी में जा रहे हैं तो बिल्कुल भी न करें ये गलतियां

किसी शादी में न पहनें कैजुअल कपड़े

घर के कुर्ते पजामे से बेहतर कुछ नहीं होता, लेकिन यह किसी शादी में हरगिज़ नहीं पहना जा सकता है। आप दुनिया के किसी भी कोने में चले जाएं, आपको कोई भी शादी की सेरेमनी में कैजुअल कपड़ों में नहीं दिखेगा। भले ही शादी कितनी ही अनौपचारिक और आरामदायक हो, मेहमानों को हमेशा शालीनता का ख्याल रखना चाहिए। अब शॉर्ट्स, फ्लिप फ्लॉप्स (फ्लिप फ्लॉप क्यों नहीं पहननी चाहिए), रेगुलर पैंट्स आदि पहनकर आप भी नहीं जचेंगे न!

इन टिप्स का ध्यान आप भी रखें और आगे किसी शादी में जाना हो, तो खुद को अप-टू-डेट रखें। बस ओवर ड्रेस्ड और अंडर ड्रेस्ड के फर्क को अच्छे से समझने की कोशिश करें।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP