Style DIY: दुप्पटे से बनाएं टॉप से लेकर स्कर्ट, जानें तरीका

एथनिक आउटफिट की शोभा बढ़ाने के लिए दुपट्टे का उपयोग किया जाता है। अगर आप केवल सूट या कुर्ती के साथ दुपट्टा कैरी करती हैं, तो अब आपको कुछ नया ट्राई करना चाहिए।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-08-10, 03:00 IST
tips to reuse old dupatta in hindi

सूट के साथ दुपट्टा बेहद सुंदर लगता है। इसलिए बाजार में अलग-अलग प्रिंट, कलर और डिजाइन के दुपट्टा मिलते हैं। दुपट्टे में फुलकारी से लेकर बंधनी प्रिंट बेहद लोकप्रिय है।

क्या आपको भी लगता है कि दुपट्टा का इस्तेमाल केवल एथनिक आउटफिट्स के साथ किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आपके पास दुपट्टों का बेहतरीन कलेक्शन है, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको पुराने दुपट्टे को रियूज करने का तरीका बताएंगे। आप दुपट्टे से डिजाइनर आउटफिट बना सकती हैं।

कैसे बनाएं दुपट्टा से टॉप?

how to make top from dupatta

दुपट्टे का इस्तेमाल केवल सूट के साथ नहीं किया जाता है। आप दुपट्टे से टॉप भी बना सकती हैं। अब आपको लग रहा होगा कि इसके लिए आपको सिलाई करनी पड़ेगी? ऐसा नहीं है। आप आसान स्टेप्स में स्टाइलिश ऑफ शोल्डर टॉप बना सकती हैं।

ऑफ शोल्डर टॉप बनाने के लिए दुपट्टे को डबल कर लें। अब इसे आगे की तरफ गांठ बना लें। अब टॉप को पैंट में टक कर लें। लीजिए बन गया दुपट्टे से टॉप।

नोट: ऐसे टॉप के लिए अच्छी फिटिंग वाली ब्रा पहनें।

दुपट्टा से स्कर्ट बनाने का तरीका

how to make skirt from dupatta

स्कर्ट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं हो सकती है। इसलिए बाजार में लेदर से लेकर कॉटन से बनी स्कर्ट मिल जाती है। आप चाहें, तो दुपट्टा से स्कर्ट बना सकती हैं। स्कर्ट बनाने के लिए हैवी दुपट्टे का इस्तेमाल करें। ऐसा दुपट्टा जिसका कपड़ा मोटा हो।

स्कर्ट बनाने के लिए सबसे पहले कमर का नाप ले लें। अब इस हिसाब से दुपट्टे को काट लें और दुपट्टे के कोनों को सिल लें। स्कर्ट को स्टाइलिश बनाने के लिए एक तरफ से दुपट्टे को सिले नहीं।

इसे भी पढ़ें:Reuse Old Saree : पुरानी साड़ी से ऐसे बनाए पैनल कुर्ती, दिखेंगी कमाल

दुपट्टे से श्रग बनाने का तरीका

श्रग पहनने से लुक इन्हांस होता है। बाजार में आपको 300-500 रूपये में मिलते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप श्रग खरीदें। दुपट्टे की मदद से स्टाइलिश श्रग बनाए जा सकते हैं। (पुरानी साड़ी को रियूज कैसे करें)

ओकेजन का ध्यान रखें। यानी, अगर आप शादी में जाने के लिए आउटफिट के साथ श्रग पहनने की सोच रही हैं, तो हैवी दुपट्टा लें। श्रग बनाने के लिए दुपट्टे के दोनों कोनों को गांठ बांध लें। लीजिए बन गया श्रग।

इसे भी पढ़ें:पुरानी साड़ी से बनवाए जा सकते हैं ये 5 वेस्‍टर्न आउटफिट्स

दुपट्टे से ड्रेस कैसे बनाएं?

how to make dress from dupatta

ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए ड्रेस एक अच्छा ऑप्शन होती है। इसलिए आजकल ड्रेस पहनने का चलन काफी बढ़ गया है। ड्रेस काफी महंगी भी आती है। अगर आपके पास बजट नहीं है ड्रेस खरीदने के लिए, तो आप इसके लिए दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

आप सोचेंगे भला दुपट्टे से ड्रेस, ऐसे कैसे? बस इस बात का ध्यान रखें कि ड्रेस बनाने के लिए लंबा दुपट्टा चाहिए होगा। आपको टॉप की तरह ही करना है। यानी दुपट्टे को आगे की तरफ बांध लें। कमर में मोटी पट्टी वाली बेल्ट लगाएं। पैरों की तरफ दुपट्टा को खुला रहने दें। यह फ्रंट ओपन ड्रेस बन जाएगी। (देखें मैक्सी ड्रेस के डिजाइंस)

दुपट्टा से सैरॉन्ग कैसे बनाएं?

how to make sarong from dupatta

सोचिए आप किसी बीच पर हो और आपका मन ब्रालेट टॉप और सैरॉन्ग पहनने का हो, लेकिन आप सैरॉन्ग घर भूल गई हों। ऐसे में आप दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकती हैं। सैरॉन्ग बनाने के लिए दुपट्टे को ट्रायएंगल में लपेट लें। अब इसे कमर की एक तरफ बांध लें। लीजिए बन गया सैरॉन्ग।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP